जबलपुर : पुलिस की एंट्री में हुआ बड़ा खुलासा, पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को लगाया था लाखों का चूना

 

Advertisement

जबलपुर : मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में एक पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को लाखों रुपए का चूना लगाया. जहां आरोपी पत्नी और उसका बॉयफ्रेंड मौके से फरार हो गया जहां पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है.

मदन महल थाना के राइट टाउन में रहने वाले आदित्य मिश्रा की पत्नि पूजा मिश्रा और उसके मायके नरसिंगपुर में रहने वाले युवक आकाश नेमा ने आदित्य मिश्रा की नॉकरी पटवारी में लगाने के नाम पर 38 लाख रु की धोखाधड़ी और पत्नी द्वारा सोने के जेवर खुर्दबुर्द करने के मामले में चौकी प्रभारी बस स्टैंड दिनेश गौतम ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित पतीं की रिपोर्ट पर आरोपी आकाश नेमा और आदित्य की पत्नी को गिरफ्तार किया गया था.जहा दोनो को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में जेल भेज दिया था. वही प्रकरण में जांच के दौरान पुलिस ने न्यायालय से आरोपी आकाश नेमा की रिमांड मांगी थी. वही कोर्ट से मिली रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी आकाश नेमा को उसके गांव नरसिंहपुर ले जाया गया.

 

जहा आदित्य द्वारा दिये गए पत्नी के जेवर को पुलिस ने आरोपी आकाश नेमा के घर से 11 तोला सोना करीब 8 लाख का जब्त किया. वही 290 ग्राम सोना आरोपी द्वारा फाइनेंस कंपनी में रख दिया गया. जहा पुलिस ने उक्त सोने की जब्ती के लिए न्यायालय के समक्ष रिपोर्ट पेश की है. गौरतलब है की आदित्य मिश्रा की आरोपी पत्नी पूजा मिश्रा नृसिंगपुर की रहने वाली है. जिसने अपने साथी आकाश नेमा के साथ षडयंत्र रचकर अपनी और पतीं कि नॉकरी पटवारी और शिक्षक में लगवाने के नाम पर आकाश नेमा से 2021 में मिलवाया.

 

वही आदित्य मिश्रा ने पत्नी की बातों में आकर 38 लाख रु आकाश को दे दिये. लेकिन 4 साल बाद भी जब नॉकरी नही लगी तब उसने आकाश नेमा की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इस दौरान पूजा मिश्रा भी मायके चली गई।वही आदित्य ने जब जेवर चैक किये तो वह नकली निकले जिसके बाद शक होने पर उसने अपनी पत्नी के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज करवाई. वही विवेचना के दौरान सारा षडयंत्र आरोपी पत्नी पूजा मिश्रा और आरोपी आकाश नेमा का निकला.

 

Advertisements