जबलपुर में रविवार सुबह एक छात्र अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर स्टंट और रेसिंग कर रहा था. छात्र की बाइक पेड़ में जा घुसी. पेट्रोल टैंक फटने से बाइक ने आग पकड़ ली. घटना बरगी नगर चौकी के वीआईपी सर्किट के पास की है.
यश तानवेश शहर के मदन महल इलाके के आमनपुर का रहने वाला था. पॉलिटेक्निक कॉलेज में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था. आज रविवार की छुट्टी पर सुबह 7 बजे वह दोस्त आयुष विश्वकर्मा और बुआ के बेटे नवजोत विनोदिया के साथ बरगी घूमने गया था. उसके दोनों दोस्त भी उसी की कॉलोनी के रहने वाले हैं.
बरगी से तीनों अलग-अलग बाइक पर वापस लौट रहे थे. नवजोत ने बताया, ‘हम तीनों अलग-अलग बाइक पर थे. यश के पास पल्सर-220 थी. मैं और आयुष आगे निकल आए. हमने पीछे देखा तो यश नहीं दिखा. हमने अपनी बाइक मोड़ीं. देखा तो जंगल में बाइक जल रही थी, पास ही यश का शव पड़ा था.’
घटना के प्रत्यक्षदर्शी पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक तेज रफ्तार में थी. गड्ढे में पहिया आने से बाइक अनबैलेंस होकर पेड़ से टकराई. पेट्रोल टैंक फटने से आग लग गई. छात्र का पैर पेट्रोल से भीग गया था. उसने बचने की कोशिश की, लेकिन बेहोश होने की वजह से ज्यादा दूर नहीं जा सका. महेंद्र के मुताबिक उन्होंने भी छात्र को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें भड़क चुकी थीं.
घटना के बाद डर की वजह से आयुष मौके से भाग गया. नवजोत ने बरगी नगर पुलिस चौकी को जानकारी दी. तीनों ही हाथ – पैर में बचाव के लिए बेल्ट बांधे थे. हेलमेट भी लगाए थे. नवजोत ने बताया कि बाइक से वह कई राज्यों में सफर कर चुका है.
आयुष और नवजोत सुबह कॉलोनी से जा रहे थे. यश ने दोनों को देखकर पूछा कि कहां जा रहे हो? इसके बाद उसने भी अपनी बाइक उठाई और साथ हो लिया. मां को कहर निकला कि बरगी जा रहा हूं, थोड़ी देर में लौटकर आता हूं. जबलपुर से बरगी तक तीनों ही एक – दूसरे से रेसिंग लगाते हुए बरगी तक पहुंचे. बरगी नगर में चाय पी. यश के पिता देवेंद्र तानवेश नगर निगम जबलपुर में पदस्थ हैं.