जबलपुर: ढाबा बंद कराने पहुंच गए BJP विधायक, नगर निगम और पुलिस की टीम लेकर दिखाई दबंगई…

जबलपुर: विगत दिवस शहर के नामचीन बिट्टू द ढाबा में नगर निगम ने कार्रवाई कर 20 हजार की जुर्माना कार्रवाई की थी. यह कार्रवाई यहां पाई गई गंदगी के पाए जाने के बाद की गई थी. वही इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कुछ और ही कहानी सामने आ रही है. इस ढाबे वाले पर अपनी मनमानी का जोर ना चला देख क्षेत्रीय विधायक नीरज सिंह इस पर दबाव बनाने की नीयत से और अपने पद का गलत उपयोग करते हुए नगर निगम और पुलिस का बल लेकर यहां पहुंचे और ढाबा संचालक को जमकर धमकाया. यहां तक की 10 दिन में व्यवस्था के नाम पर सुधार नहीं होने पर 15 दिन में ढाबा बंद करने तक की धमकी दे डाली.

जमीन को लेकर चल रहा विवाद-
क्षेत्रीय सूत्रों के मुताबिक बताया जाता हैं कि, पूरा मामला बिट्टू दा ढाबे के पीछे स्थित देवेन्द्र सिंह लोधी की भूमि पर हो रही ढाबे की पानी की निकासी से लेकर संबंधित है, जिसकी जमीन है उसने विधायक नीरज सिंह को इस बारे में पूरी जानकारी दी. अपने चहेते को उपकृत करने के उद्देश्य से और ढाबा संचालक के खिलाफ दबाव बनाने और पानी के विवाद पर विधायक की बात नहीं सुने जाने से नाराज होकर यह पूरी कार्रवाई की गई है.

सुर्खियों में रहती है बरगी विस-
गौरतलब हैं कि, बरगी विधानसभा क्षेत्रातंर्गत अवैध रेत निकासी हो या फिर जुआ सट्टे के मामले आए दिन सामने आते रहते है, हालांकि इसको लेकर विधायक यह बात खुद स्वीकार कर चुके है कि, अगर मेरे नाम से कोई भी ऐसा कृत्य करता है तो उसके खिलाफ जिला-पुलिस प्रशासन बेबाक कार्रवाई करें वह खुद इसका समर्थन करेंगे. लेकिन दबे छुपे अब भी अवैध गतिविधियां संचालित हो रही है.

Advertisements
Advertisement