जबलपुर: अंधी हत्याकांड का खुलासा, नाती ही निकला हत्यारा

 

Advertisement

मध्य प्रदेश के जबलपुर में 1 जनवरी की रात को 57 वर्षीय महिला की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, सिहोरा पुलिस ने बुट्टन बाई कोल के हत्यारे संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है, जो कि रिश्ते में मृतिका का सौतेला भतीजा है, आरोपी ने रिश्ते में लगने वाली बुआ से शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे थे, जिस पर कि बुट्टन बाई ने उसे 200 रुपए दिए, इससे नाराज होकर आरोपी ने महिला को धक्का दिया और फिर पास ही रखे धारदार हंसिया उठाया और महिला के गले में दे मारा, इसके बाद आरोपी मौके से बुजुर्ग महिला के 12 रुपए लेकर फरार हो गया.

2 जनवरी की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने सिहोरा थाना पुलिस को सूचना दी कि बुट्टन बाई अपने घर के आंगन में मृत हालत में पड़ी हुई है, पास ही खून से सना हंसिया रखा हुआ है,  मामले की गंभीरता को देखते हुए जबलपुर से एएसपी सूर्यकांत शर्मा घटनास्थल पहुंचे और अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी.

महिला की हत्या के बाद से ही पुलिस गांव में रहने वाले कई लोगों से लगातार पूछताछ में जुटी हुई थी। पुलिस की जांच में पता चला कि मझौली थाना के ग्राम दोहतरा में बुट्टन बाई का सौतेला भाई श्रवण अपने बेटे संतोष के साथ रहता है, जो कि सप्ताह में एक- दो बार पौंडा गांव बुआ से मिलने आता है, ग्रामीणों ने बताया कि, 1 जनवरी की शाम को वह मृतिका के घर के पास दिखा था.

जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मझौली स्थित संतोष के घर पहुंची और हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की, शुरूआती जांच में तो उसने यह कहकर मना कर दिया कि बुआ को किसने मारा है। इसके बाद पुलिस ने उसे जाना दिया, पर उसका पीछा भी करती रही। पुलिस ने इस बीच संतोष के मोबाइल की लोकेशन निकाली, जिसमें घटना वाले दिन वह पौढ़ा गांव में होना पाया गया। 8 जनवरी को सिहोरा थाना पुलिस ने मझौली पुलिस के साथ मिलकर आरोपी संतोष को उस दौरान गिरफ्तार किया, जब वह जबलपुर से भागने की फिराक में था।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि शराब के नशे में धुत होकर आरोपी बुआ बुट्टन बाई के घर पहुंचा और कुछ रुपए मांगे, महिला ने दौ सौ रुपए देने के बाद उसे घर जाने को कहा, इस पर आरोपी घर से बाहर निकला, पर थोड़ी ही देर बात फिर से बुआ के पास गया और पांच सौ रुपए मांगने लगा। इस पर महिला ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने उन्हें महिला का गला दबा दिया, जिससे कि वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गई, इसके बाद आरोपी ने पास ही रखा हंसिया उठाया और गले में मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने इसके बाद महिला के पास रखे 1200 रुपए भी निकालकर फरार हो गया.

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि,
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बुआ से लिए गए रुपए को लेकर आरोपी मोटर साईकिल में पेट्रोल भरवाया और चार दिनों तक शराब खरीदकर पीता रहा। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल किया। एएसपी ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त हंसिया और महिला से छीने गए 120 रुपए सहित हत्या के बाद फरार होने में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त कर ली है। मामले मे मृतिका के शव से पैसों का बेईमानी से दुर्विनियोग करने से मामले में भी धारा 315 बीएनएस बढाई है.

 

 

Advertisements