जबलपुर : चाकूबाजी और तलवार बाजी आम बात हो गई है।जहा बदमाश राह चलते धारदार हथियारों के साथ गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहे है . वही पुलिस घटित हो रही वारदातों पर नकेल कसने नाकाम होती हुई नजर आ रही है.
जहा होली के दिन एक युवक की बदमाशो ने चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी वही कोतवाली थाना क्षेत्र मैं मामा भांजे पर भी चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया आधारताल थाना क्षेत्र से मौसी के घर से लौट रहे युवक साहिल राजपूत को तीन पुलिया में रोककर शराब के नशे में धुत बदमाशो ने तलवार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
घायल युवक को परिजनों ने ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. जहा युवक के सर में डॉक्टरो ने टांके लगाए। जहा घायल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है.
आधारताल थाना क्षेत्र में एक युवक पर शराब के नशे में धुत चार लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल युवक की पहचान न्यू कंचनपुर निवासी साहिल राजपूत के रूप में हुई है. घायल के भाई ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात साहिल अपनी मौसी के घर से वापस लौट रहा था। तीन पुलिया के पास अमित, रवि, अभिषेक और मनदीप ने उसे रोक लिया। बहस के बाद चारों ने साहिल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
हमला करने वाले सभी आरोपी साहिल को अच्छी तरह जानते थे। घायल साहिल को पहले विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया. पीड़ित पक्ष ने आधारताल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और साहिल पर हमले की वजह का भी पता लगाया जा रहा है की जब चारों युवक उसे जानते थे तो उसके बाद भी उस पर हमला क्यों किया, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.