माढ़ोताल थाना क्षेत्र के एक होटल के शौचालय में रविवार को बिहार निवासी व्यक्ति का शव मिला है। मृतक का नाम बिहार मुजफ्फरनगर निवासी अमर कुमार सिंह (45) है। मामला संदिग्ध होने पर पुलिस जांच कर रही है।
एक मार्च को आया था जबलपुर
वह एक मार्च को जबलपुर आया था। माढ़ोताल के होटल गोविंदम गोपालम के कमरा नंबर-चार में ठहरा था। उसने रविवार को सुबह तक के लिए होटल का कमरा बुक किया था।
बाथरूम में पड़ा था शव
निर्धारित समय तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो होटल कर्मी उसके कमरे के बाहर पहुंचा। दरवाजा खटखटाया और आवाज दिया। काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने बाथरूम की खिड़की से झांका। जहां युवक उसे फर्श पर गिरा दिखा।
मामले की जांच जारी
होटल कर्मी अनिकेत ने तुरंत होटल संचालक साकेत नगर उखरी निवासी मदन नारायण दीक्षित को सूचना दी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।