मध्य प्रदेश : जबलपुर के समदड़िया मॉल में शाम करीब चार बजे एक के बाद एक दो बम गिरे.धमाकों के चलते मॉल की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई. मॉल के प्रथम तल पर स्मोक बम गिरने से चारों ओर धुंआ फैल गया.मॉल में चीख-पुकार के साथ भगदड़ मच गई.
शहर के मध्य समदड़िया मॉल में आतंकवादियों के गोलियों की बौछार से खलबली मच गई. मॉल के शोरूम में कुछ आतंकवादी हथियारों से लैस अंदर घुस गए हैं. वह मॉल में काम करने वाले लोगों को बंधक बनाकर गोली मारने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही साथ पूरे मॉल को बम से उड़ाने की भी धमकी दे रहे हैं जबलपुर पुलिस की मॉक ड्रिल का दृश्य है. कहीं से भी यह नहीं लगता कि यह बनावटी आतंकवादी हैं,
हमले की खबर मिलते ही सायरन बज उठे। एक-एक कर पुलिस, एम्बुलेंस, नगर निगम के फायर फाइटर के वाहन सायरन बजाते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए. एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई. मॉल में फंसे लोगों को जमीन पर लेटने, टेबल के नीचे छिपने की सलाह देते हुए उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया है.
आतंकी हमलों जैसी आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए जबलपुर के चार स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है.इनमें समदड़िया मॉल, गारमेंट क्लस्टर गोहलपुर, सिहोरा और पुराना गोरखपुर थाना शामिल है। एडीएम मिशा सिंह ने बताया कि पहली मॉक ड्रिल समदड़िया मॉल में हुई है.इसमें फायर और खाली कराने को लेकर एक्सरसाइज किया गया। वहीं शाम 7.30 बजे से 7.42 बारह मिनट तक ब्लैकआउट किया जाएगा.
मॉल के कर्मचारियों द्वारा 100 नंबर पर कॉल की गई. कॉल के तुरंत बाद पूरी शहर की पुलिस का स्टाफ मॉल के अंदर पहुंच गया. यह कॉल आतंकवादी घटना की थी, लिहाजा शहर के सारे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गए और सभी यहां पर अपने वक्त के हिसाब से पहुंचने लगे. पुलिस दल के अलावा दमकल बम स्क्वायड, स्पेशल सेल, एंबुलेंस के साथ BDS (बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड) की टीम मौके पर पहुंचीं. जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और आतंकवादियों को अपने काबू में कर लिया. घायल कर्मचारियों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया.
शहर में पहली में मॉक ड्रिल समदड़िया माल में की गई। इस दौरान जबलपुर पुलिस अलर्ट पर थी. जहां पर एक फायरिंग व बम विस्फोट इंसीडेंट क्रिएट किया गया. मौके पर भारी पुलिस फोर्स सहित BDS (बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड) मौजूद थी. यहां सायरन बजाकर मॉल में मौजूद लोगों को अलर्ट किया गया. मॉल की लाइट्स भी ऑफ की गई.
मॉल में मौजूद लोगों को तुरंत सतर्क कर बाहर निकाला गया. इस दौरान बम निरोधक दस्ते (BDS) और स्थानीय पुलिस टीम पूरी तरह सक्रिय रही. मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची और इवैक्यूएशन प्लान के तहत रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के अंजाम दिया गया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. इसी कड़ी में शहर में भी पुलिस और प्रशासन ने अपनी सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए मॉल और सार्वजनिक स्थलों पर मॉक ड्रिल्स आयोजित की गई है.
कलेक्टर ने सेना के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली थी.जिसमें किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए होने वाली तैयारियों की जानकारी ली। बैठक में एयरपोर्ट, आर्मी, रक्षा संस्थान, सिविल डिफेंस, हेल्थ, इलेक्ट्रिसिटी, फायर आदि अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.जिसमें सभी ने आपदा के समय अपनी तैयारियों के बारे में जानकारी दी.