जबलपुर: जमीनी विवाद में भाइयों ने ली भाई की जान, अस्पताल पर लूट का आरोप

जबलपुर: मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के सिरहा गांव में पारिवारिक जमीनी विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली. भाइयों और भतीजों ने मिलकर शंकर प्रसाद विश्वकर्मा पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान अस्पताल पर लापरवाही और पैसे ऐंठने के भी आरोप लगे हैं.

Advertisement

 

परिजनों के अनुसार, मृतक शंकर प्रसाद विश्वकर्मा का उनके भाइयों से पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद में उनके चाचा कौशल प्रसाद विश्वकर्मा, चाची शांति विश्वकर्मा, भतीजे विनोद और राजकुमार, बड़े पिताजी बालगोविंद और उनके बेटे विजेंद्र विश्वकर्मा ने मिलकर उन पर जानलेवा हमला किया. हमले के बाद परिजन शंकर प्रसाद को सतना के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. लेकिन इसी दौरान एंबुलेंस चालक ने 5000 रुपये लेकर सेटिंग कर ली और सरकारी अस्पताल न ले जाकर हेल्थ सिटी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करा दिया.

 

परिजनों का आरोप है कि इस अस्पताल ने इलाज के नाम पर 3 लाख 50 हजार रुपये वसूले और जब पैसे खत्म हो गए तो मरीज को गंभीर हालत में बाहर निकाल दिया. इस लापरवाही के कारण शंकर प्रसाद की मौत हो गई. मृतक की बेटी अंजली विश्वकर्मा ने अस्पताल प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब पुलिस में शिकायत की गई तो पुलिस ने यह कहकर कार्रवाई नहीं की कि पहले मरीज ठीक हो जाए, फिर बयान दर्ज किए जाएंगे.

परिजनों ने अस्पताल और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह मामला केवल पारिवारिक विवाद का नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही और मरीजों के आर्थिक शोषण का भी गंभीर उदाहरण है. फिलहाल मेडिकल चौकी पुलिस ने शून्य में मामला दर्ज कर केस डायरी अमरपाटन थाना भेज दी है. अब देखना होगा कि मृतक के परिजनों को न्याय मिलता है या नहीं.

Advertisements