जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर में अपराधों के रोकथाम के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन बेखौफ बदमाश चाकू बाजी की घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं, जहां एक बार फिर पुलिस की आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस व्यवस्थाएं लगाई गई है. उसके बावजूद चाकू बज खुलेआम चाकू बाजी की घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं, जहां पुलिस को चाकू बाजू खुलेआम चैलेंज देते नजर आ रहे है.
केंट थाना सदर क्षेत्र के बाबादीन चौक में चाकूबाजी की वारदात से हड़कंप मच गया. यहां एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया है इस घटना में चार लोग घायल हुए. हमले में कांग्रेस नेता रितेश तिवारी (चिंटू) गंभीर बताए जा रहे हैं. चारों घायलों को जबलपुर हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
चाकूबाजी की घटना में घायल परसू पासी नामक युवक ने बताया कि बाबादीन चौक में मोटरसाइकिल क्रमांक CG04.ZH.3014 सवार एक युवक का किसी बात को लेकर रितेश तिवारी व मोबाइल दुकान संचालक सोनू से विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि मोटरसाइकिल सवार युवक ने बैग से धारदार हथियार निकाला और घायलों पर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों पर भी उसने हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद हमलावर आर्मी सेंटर की ओर भाग गया.
अमरचंद बाबरिया ने बताया कि रितेश तिवारी के पेट में धारदार हथियार से हमला किया गया है. वहीं एक युवक के सिर पर गंभीर चोट पहुंची है.