जबलपुर: हत्या करने की नीयत से चली गोलियां, स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर : घमापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाल होटल के पास उस समय भगदड़ की स्थिति मच गई जब बेख़ौफ़ स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने गोलियां चलाना शुरु कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपियों कैसे फरार हो गए. जहां पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना घमापुर क्षेत्र के शुलभ पासी उम्र 35 वर्ष निवासी गोपाल होटल के पास घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पेंटिंग पुताई का काम करता है आज सुबह लगभग 6 बजे टहल कर मेान्टी बाल्मीक एवं रोहित पंडित के साथ गोपाल होटल तरफ से अपने घर जा रहा था जैसे ही संजना के पास मेन रोड पहुंचा.
तभी पीछे तरफ से एक्टिवा में तीन लड़के जिसमें शनि स्कूटी चला रहा था बीच में गुल्लू रजक तथा पीछे चिन्ना बैठा था. उसे पुरानी बुराई केा लेकर गाली गलौज करते हुये साईड से निकलते हुए जान से मारने की नियत से गुल्लू उर्फ रोहित रजक ने हाथ में लिये पिस्टल से उसके उपर गोली चलाई.

 

गोली चलने की आवाज सुनकर नितिन प्रजापति, शुभम प्रजापति आ गये तो तीनों गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये. रिपोर्ट पर धारा 296, 109(1), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर राजेश सिंह राठौर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी घमापुर सतीष कुमार अंधवान के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी.

 

Advertisements