जबलपुर:टिमरी में चार युवकों की हत्या का मामला, ब्राह्मण समाज का प्रदर्शन,मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

जबलपुर :  पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत टिमरी में विगत दिनों जमीनी विवाद को लेकर दुबे और पाठक परिवार के 4 सदस्यों की दिनदहाड़े साहू परिवार के लोगो ने निर्मम हत्या कर दी थी।जिसको लेकर घंटाघर मे ब्राह्मण समाज के द्वारा पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने घंटाघर मे प्रदर्शन कर ब्राह्मण समाज के लोगो कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए 8 मांगे पीड़ित परिवार के पक्ष में रखी.

Advertisement

इस दौरान ब्राह्मण समाज ने मांग की 10 आरोपीयो का केस फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए.एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने परिजनों को आश्वासन दिया है जल्द से जल्द आरोपियो को फांसी दी जाए.परिवार के सदस्यों को 25 लाख रु आर्थिक सहायता दी जाए साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और जी बीजेपी नेता का नाम आ रहा है तो विरुद्ध कार्रवाई की जाए.

आरोपियों के मकान को भी तोड़ा जाए इस दौरान पुलिस ने बैरिकेट लगाकर ब्राह्मण समाज को पुलिस ने घंटाघर में ही रोक दिया।वही ब्राह्मण समाज ने कहा की पीड़ित परिवार को जल्द न्याय नही मिलता है तो आंदोलन किया जाएगा.

 

Advertisements