जबलपुर: फांसी के फंदे पर लटका मिला आरक्षक का शव, सुसाइड का कारण जानने में जुटी पुलिस

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस के एक आरक्षक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

पुलिस में पदस्थ एक आरक्षक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक आरक्षक विजय नगर थाने में पदस्थ है. बताया जा रहा है कि मृतक पुलिसकर्मी लंबे समय से गैरहाजिर रहते हुए ड्यूटी नहीं आ रहा था, जिसके चलते उसे थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया गया था. जानकारी लगते ही अधारताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए मेडिकल काॅलेज घटना की जांच शुरू कर दी है. मृतक आरक्षक का नाम ब्रजेश बढ़कुर है. पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया है कि मृत आरक्षक जुआ खेलने का आदि था, जिसके चलते उस पर लाखों रुपए का कर्ज भी हो गया था.

अधारताल थाना पुलिस को सुबह करीब 10 बजे जानकारी लगी कि सुहागी के पास किराए के मकान में रहने वाले पुलिसकर्मी ब्रजेश ने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जानकारी मिलते ही स्टाफ मौके पर पहुंचा और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. परिजनों ने बताया कि देर रात को ब्रजेश घर आकर बिना खाना खाए ही कमरे में जाकर सो गया था, सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो, पत्नी ने आवाज दी पर जब ब्रजेश की तरफ से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने पड़ोसी को बुलाया, इसके बाद काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद अधारताल थाना पुलिस को सूचना दी गई। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे है.

मृतक ब्रजेश के साले ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोपहर को उनकी पत्नी ने कॉल करके बताया था कि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी नहीं है. इधर अधारताल थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर का कहना है कि मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है, मृतक के पास से अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल जांच जारी है.

Advertisements