जबलपुर : सिरफिरे युवक ने टिकट काउंटर में घुसकर की तोडफ़ोड़, यात्रियों में अफरातफरी का माहौल

 

Advertisement

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रेलवे स्टेशन 1 में खड़े यात्रियों में उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई. जब एक सिरफिरे ने प्लेटफार्म क्रमांक एक पर बने टिकट काउंटर में घुसकर तोडफ़ोड़ शुरु कर दी. प्लेटफार्म में अफरातफरी व तोडफ़ोड़ की खबर मिलते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए, जिन्होने युवक को हिरासत में ले लिया.

तोडफ़ोड़ के दौरान युवक के सिर, सीने, हाथ व कमर में चोट आने के कारण मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए भरती कर लिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक के टिकट काउंटर पर देर रात तीन बजे के लगभग एक युवक हाथ में राड लेकर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए काउंटर के अंदर पहुंचकर तोडफ़ोड़ शुरु कर दी.

अचानक तोडफ़ोड़ होते देख कर्मचारियों ने पकडऩे की कोशिश की तो राड लेकर उन्हे खदेड़ दिया. इसके बाद उसने काउंटर में लगी खिड़कियों के कांच, कम्प्यूटर, मशीन सहित अन्य सामान राड मारकर तोडऩा शुरु कर दिए। देखते ही देखते अफरातफरी व भगदड़ मच गई.

टिकट लेकर काउंटर के सामने लाइन लगाकर खड़े लोग भी अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागते नजर आए. करीब 15 मिनट तक सिरफिरे युवक ने जमकर हंगामा कर लोगों को खदेड़ा. हंगामे की जानकारी लगते ही आरपीएफ थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में लिया. हंगामा कर रहे युवक के शरीर पर आई चोटों को देखते हुए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर युवक की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.

 

सिरफिरे युवक की हरकत से रेलवे को काफी नुकसान हुआ है,हालांकि टिकट मशीन सुरक्षित होने के कारण टिकट वितरण में कोई दिक्कत नहीं आई. घटना को लेकर आज भी रेलवे कर्मचारियों के बीच चर्चा का माहौल बना रहा. उनका कहना है कि कभी भीए कोई भी स्टेशन में घुस आता है और फिर इस तरह का हंगामा होता है. स्टेशन में आने-जाने वालों पर आरपीएफ को कड़ी नजर रखना होगा.

Advertisements