जबलपुर: पुरानी रंजिश पर प्राणघातक हमला: दोनों आरोपी भाई गिरफ्तार, वारदात का अड्डा बना अंधमूक वायपास का चौराहा

जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर पुरानी रंजिश को लेकर खूनी खेल का मामला सामने आया है. जहां दो बदमाशों ने एक युवक पर तलवार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से खराब हो गई थी. घटना की सूचना लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में घायल को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पुलिस ने घायल युवा की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी

थाना संजीवनीनगर चौकी धनवंतरी नगर में अनिकेत राव उम्र 25 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास बड़ा पत्थर तिलवारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ड्रायविंग का काम करता है रात लगभग 9-25 बजे अपने दोस्त राजा खान एवं अम्मू यादव के साथ अंधमूक वायपास गये थे तभी बड़ा मदार छल्ला स्लाटर हाउस निवासी शफीक खान एवं सलीम खान जिन्हें वह पहले से जानता है. दोनों लाल रंग की एक्सिस में आये जिनका राजा खान से 2 वर्ष पहले बड़ा मदार छल्ला में मोटर सायकल खड़ी करने की बात पर से विवाद हुआ था, इसी बुराई पर से राजा खान को गाली गलौज करते हुये राजा खान को मारने दौड़े शफीक हाथ में पुरानी जंजीर को लेकर था, वह एवं राजा खान तथा अम्मू यादव तीनों बचने के लिये भागे, वह दौड़ नहीं पाया तो शफीक खान नेे जान से मारने की नीयत से तलवार से सिर पर मारा तभी उसने हाथ से बचाव किया जिससे वायें हाथ की भुजा में चोट आयी वह वहीं गिर गया तो सलीम ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर वायें पैर में चोट पहुॅचा दी तथा भाग गये. रिपोर्ट पर धारा 296, 109, 3(5)बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच.आर.पाण्डे के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी संजीवनी नगर बी.डी. द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगाई गई.

गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये दोनों आरोपी सलीम अहमद उम्र 24 वर्ष एवं शफीक अहमद उम्र 27 वर्ष दोनों निवासी बड़ा मदार छल्ला हनुमानताल दोनों भाईयों को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपी शफीक अहमद से घटना में प्रयुक्त तलवार जप्त करते हुए प्रकरण में दोनों आरोपियों की विधिवत गिरफ्तारी की जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया.

उल्लेखनीय भूमिका-प्राणघातक हमला करने वाले दोनों आरोपियों को चंद घंटो में पकडने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर बी.डी. द्विवेदी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम, सहायक उप निरीक्षक अनिल सिंह परिहार, आरक्षक मनोज मेश्राम की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements