जबलपुर: इकोनॉमिक्स के टीचर की डर्टी हरकत, प्रोफेसर अब्दुल करीम पर मामला दर्ज

जबलपुर के खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ओएफके कॉलेज में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक छात्रा ने कॉलेज के इकॉनॉमिक्स टीचर प्रोफेसर अब्दुल करीम पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया। जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की छात्रा प्रमुख आंचल मिश्रा के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ता कॉलेज पहुंच गए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपी शिक्षक को तत्काल निलंबित करने की मांग की.
छात्रा से मिली जानकारी के मुताबिक
शिकायतकर्ता छात्रा ने कहा- मैंने जब असाइनमेंट के लिए मैसेज किया, तभी से वह मेरे नंबर पर डर्टी मैसेज भेजने लगा. मैं बहुत परेशान हो गई थी, इसलिए हिम्मत करके शिकायत की. यह मामला एक बार फिर उच्च शिक्षण संस्थानों में महिला छात्राओं की सुरक्षा और शिक्षक-छात्रा संबंधों की गरिमा पर सवाल खड़ा करता है. विद्यार्थी परिषद और छात्राओं की ओर से मांग की जा रही है कि आरोपी प्रोफेसर को तुरंत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू की जाए.
विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्र
ABVP की छात्रा प्रमुख आँचल मिश्रा ने बताया कि संगठन को सूचना मिली थी कि एक छात्रा को कॉलेज के प्रोफेसर लगातार अश्लील संदेश भेजकर परेशान कर रहे हैं। संगठन के कॉलेज पहुंचने पर पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी दी। छात्रा ने बताया कि उसने असाइनमेंट से जुड़े प्रश्न पूछने के लिए प्रोफेसर अब्दुल करीम से संपर्क किया था, इसी दौरान उन्हें छात्रा का मोबाइल नंबर मिल गया। सवालों के जवाब भेजने के बाद प्रोफेसर ने आपत्तिजनक संदेश भेजना शुरू कर दिया। छात्रा ने स्पष्ट रूप से उन्हें मना किया, फिर भी प्रोफेसर अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। छात्रा की शिकायत पर ABVP कार्यकर्ता उसे लेकर खमरिया थाने पहुंचे, जहां प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई.
पुलिस को बताई अपनी आपबीती
छात्रा ने पुलिस को WhatsApp के स्क्रीनशॉट्स भी सौंपे हैं, जिनमें प्रोफेसर के लिखे अश्लील शब्द साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. शिकायत सामने आते ही कॉलेज परिसर और शहर में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया. छात्र संगठन की छात्रा प्रमुख आंचल मिश्रा ने कहा कि यह कोई एक छात्रा की बात नहीं है, बल्कि प्रोफेसर ने कॉलेज की कम से कम 6 छात्राओं को ऐसे ही गंदे मैसेज भेजे हैं. उन्होंने मांग की कि ऐसे मानसिक रूप से बीमार प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो और उसे तत्काल निलंबित किया जाए.
थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। ABVP कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन से आरोपी प्रोफेसर के पूरे कार्यकाल की जांच कराने की मांग की है. संगठन ने कहा कि इस तरह की घटनाएं शिक्षा संस्थानों की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं और आरोपी को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए.
कॉलेज में छात्रों और शिक्षकों के बीच विश्वास का माहौल बनाए रखना बेहद जरूरी है, और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई से ही आगे ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है. मामले को लेकर छात्राओं में खासा आक्रोश है और वे कॉलेज में सुरक्षित माहौल की मांग कर रही हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच के बाद अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Advertisements