जबलपुर: शादी समारोह में हुआ विवाद, युवक की चाकू मारकर हत्या, 24 घंटे में दूसरी वारदात

जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला शहर के गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्ति नगर का है, जहां शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में एक युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. यह घटना बीते 24 घंटे में जबलपुर में हुई दूसरी हत्या है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान अभिषेक रजक (निवासी गायत्री नगर, थाना अधारताल) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अभिषेक शादी समारोह में शामिल होने के लिए शक्ति नगर आया था, जहां लड़की पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मृतक के भाई शेखर रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिषेक विवाद को शांत कराने गया था, लेकिन इसी दौरान मौके पर मौजूद करण रजक और अर्जुन रजक ने चाकू से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया और खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने बताया कि शादी समारोह के दौरान छोटी-सी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जो बढ़ते-बढ़ते हिंसक हो गया. अभिषेक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

जांच अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस वारदात के बाद शादी समारोह का माहौल गमगीन हो गया और परिवार में मातम छा गया है. गौरतलब है कि जबलपुर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. 24 घंटे पहले ही एक युवक को बीच सड़क पर चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था, और अब शादी समारोह में यह दूसरी हत्या हुई है. पुलिस लगातार घटनाओं की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

Advertisements