जबलपुर : दो भाइयों के बीच हुआ विवाद, भाई ने तलवार से काटी भाई की गर्दन

 

Advertisement

जबलपुर  : पनागर थानांतर्गत निभौरा गाँव में बीती रात एक भाई ने अपने भाई पर तलवार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, इस घटना में घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना में घायल हुए युवक की उसके ही भाई ने तलवार से हमला किया और उसकी गर्दन काट दी जहां घायल हुए युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मामूली बात पर हुए विवाद के चलते बड़े भाई के ऊपर छोटे भाई ने तलवार से प्राणघातक हमला कर दिया. घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पनागर थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बीती रात विवाद करते हुए छोटे भाई राजेन्द्र कोरी ने अपने बड़े भाई राजकुमार कोरी के ऊपर तलवार से हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घायल को मेडिकल अस्प्ताल में भर्ती करवाते हुए आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामला जांच में लिया है.

Advertisements