जबलपुर: बरेला थाना अतंर्गत शारदा मंदिर एमपीबी ऑफिस के पास ओवर टेक करने और गाड़ी को साईड करने की बात पर दो पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट कर बेसबॉल के डंडे, पाईप रॉड, लोहे की रॉड, और लाठी से हमला कर घायल कर दिया. मारपीट की इस वारदात में पांच लोग घायल हो गए.
बरेला पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी बाजार बरेला निवासी 38 वर्षीय सब्जी व्यापारी नीरज रजक गत रात लगभग 1 बजे आशीर्वाद गार्डन से शादी सामारोह से फोर व्हीलर गाड़ी से लौट रहा था. जैसे ही शारदा मंदिर एमपीबी आफिस के पास पहुंचा तभी पीछे से सफेद रंग की बुलेरो आयी और ओवरटेक कर उसे गाड़ी किनारे करने के लिये बोला, उसने गाड़ी रोकी तो बुलेरो गाड़ी चालक ने नीरज रजक और उसके साथी मनीष मार्को, दिलीप कुमार मरकाम के साथ बेसबाल के डंडा एवं पाईप राड से मारपीट कर नीरज के सिर हाथ, कमर पीठ पर और दिलीप कुमार के हाथ एवं मनीष मार्को को होंठ में चोटें पहुंचा दी तथा जान से मारने की धमकी दी.
वहीं दूसरे पक्ष बरेला निवासी 23 वर्षीय शराब सेल्समेन रोहित सिंह तोमर देर रात लगभग 1.30 बजे धनपुरी से अपनी सफेद रंग की बुलेरो में केश लेकर आ रहे थे तभी शारदा मंदिर एमपीबी आफिस के सामने रिछाई बरेला में नीरज अपनी गाड़ी पिकअप गाड़ी की बोनट पर बैठा था रोड़ पर जाम लग रहा था. उसने नीरज से कहा अपनी गाड़ी साईड कर लो जाम लग रहा है, हमें निकलना है इसी बात पर नीरज रजक गाली गलौज करने लगा तथा गाड़ी से लोहे की राड लेकर आया और उसे धक्का देकर राड से हाथ में मारा और नीरज के साथी के लाठी से हमलाकर उसके हाथ कमर में चोटें पहुंचा दी.
सोनू सिंह तोमर को बीच बचाव के दौरान हाथ में चोटें आ गयी. नीरज एवं नीरज के साथी बरेला में रहना तो हमारे हिसाब से रहो नहीं तो जान से मारने और शराब दुकान बंद करा देगें की धमकी देते हुए भाग गए. पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है.