Madhya Pradesh: जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों बीच विवाद सामने आया है जहां दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में दोनों पक्ष ही घायल हुए हैं जहां घायलों ने इसकी शिकायत थाने में पहुंचकर दर्ज करवाइए पुलिस ने घायलों की शिकायत पर दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जहां पुलिस अपने मामले की जांच करने की बात कह रही है.
थाना पाटन में अनुरोध सिंह ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खैरी सड़क ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज रात लगभग 12 बजे अपनी कार को यशवंत सिंह के घर के सामने रोड़ किनारे खड़ी करके अपने घर में सोने चला गया था रात लगभग 12-30 बजे बाद राहुल सिंह ठाकुर आया और उसके घर के दरवाजा खटखटाया तो वह उठकर बाहर आ गया. राहुल उससे बोला कि तुम यशवंत सिंह घर के सामने अपनी कार अलग करो हमें यहां से अपनी कार ले जाना है. उसने कहा कि ठीक है अपनी कार हटा लेता हूॅ एवं अपनी कार हटाने के लिये कार के यहां गया तो राहुल बोला कि दुबारा यहां कार लगायी तो कार में आग लगा दूंगा, उसने कहा कि तुम्हारी जगह नहीं है इसी बात को लेकर राहुल उसके साथ गाली गलाौज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा, वह वहां से भागकर अपने घर के पास आ गया तो राहुल अपने पिता महेन्द सिंह के साथ उसके घर के पास आया महेन्द्र सिंह हाथ में डंडा लिये था राहुल पुनः उसके साथ मारपीट करने लगा उसकी मम्मी हेमलता सिंह एवं बहन अनुरागिनी सिंह ठाकुर बीच बचाव करने लगीं तो महेन्द्र सिंह ने डंडा से हमलाकर उसकी मां के सिर में चोट पहुॅचा दी एवं बहन के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट कर आंख के पास चोट पहॅुचा दी और जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये.
वहीं राहुल सिंह ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम खैरी सड़क ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खेती किसानी करता है आज रात लगभग 12-30 बजे अपनी कार से मम्मी पापा को लेकर पाटन में शादी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर जा रहा था, जैसे ही हम लोग गांव में यशवंत सिंह ठाकुर के घर के पास पहुॅचे रोड़ किनारे अनुरोध सिंह ठाकुर की कार खडी थी उसने अपनी कार से उतरकर अनुरोध के घर जाकर अनुरोध को बुलाया एवं कहा कि यहा पर अपनी कार खड़ी नहीं किया करो, हमारी कार निकलने में दिक्कत होती है इसी बात को लेकर अनुरोध उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट कर माथा में चोट पहुॅचा दी तथा जान से मारने की धमकी दिया.
पाटन थाना पुलिस ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि, कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में पुलिस ने अनुरोध सिंह ठाकुर की रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 118(1), 351(3), 3(5) बीएनएस तथा राहुल सिंह ठाकुर की रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.