जबलपुर डबल मर्डर: पिता-बेटे को मारने वाले मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर

जबलपुर. पूरे मध्य प्रदेश में सनसनी फैलाने वाले जबलपुर के मिलेनियम कॉलोनी डबल मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर है. सूत्रों का कहना है कि इस पिता-बेटे के दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुकुल सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. उसने इस केस की आरोपी नाबालिग गर्लफ्रेंड के जबलपुर पहुंचने से पहले ही सरेंडर कर गुनाह कबूल कर लिया. सूत्रों का कहना है कि मुकुल ने 30 मई को देर रात सरेंडर किया. लेकिन, पुलिस अधिकारियों ने उसकी गिरफ्तारी की जानकारी सार्वजनिक नहीं की. पुलिस उससे पूरी पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा करेगी. दूसरी ओर, उसकी गर्लफ्रेंड यानी मृतक पिता की बेटी को पुलिस हरिद्वार से जबलपुर ले आई है.

गौरतलब है कि मुख्य आरोपी मुकुल सिंह की गर्लफ्रेंड और पिता-भाई की हत्या की आरोपी नाबालिग लड़की को पुलिस ने ढाई महीने बाद 28 मई की रात हरिद्वार से गिरफ्तार किया था. उस वक्त मुकुल सिंह फरार होने में कामयाब हो गया था. दोनों आरोपियों ने इतने दिनों तक पुलिस की नाक में दम कर रखा था. यह केस पुलिस के लिए चुनौती बन गया था. इस केस में दोनों आरोपी पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे कर सकते हैं.

इस तरह हुआ था हत्याकांड, मचा था हड़कंप
बता दें, 14-15 मार्च की रात जबलपुर के सिविल लाइन्स स्थित रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में खौफनाक हत्याकांड हुआ था. कॉलोनी के 363-3 ब्लॉक में जबलपुर रेल मंडल में हेड क्लर्क 52 साल के राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 9 साल के बेटे तनिष्क की निर्मम तरीके से हत्या हुई थी. आरोप है कि दोनों की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी बेटी और उसके दोस्त मुकुल सिंह ने की थी. मुकुल ने हेड क्लर्क राजकुमार के शव को पन्नी में बांधकर किचन में फेंक दिया था. जबकि, तनिष्क के शव को कपड़े में बांधकर फ्रिज में बुरी तरह से ठूंस दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो यहां रहने वाले सेफ्टी ओएस राजपाल सिंह का बेटा मुकुल सिंह अपनी स्कूटर से मृतक की नाबालिग बेटी के साथ दोपहर करीब 12:23 बजे कॉलोनी से निकलता हुआ नजर आया था.

Advertisements
Advertisement