मध्य प्रदेश : संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में चाकू वाली की घटना लगातार बढ़ते ही जा रही है जहां बेखौफ बदमाश खुलेआम वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे और जहां बदमाशों को जबलपुर पुलिस का जरा भी खोप नहीं है वही मदन महल थाना क्षेत्र अंतर्गत दो सगे भाइयों पर पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया जहां घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
बीच सड़क भीड़भाड़ इलाके में हुई इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई घटना में घायल हुए दोनों भाइयों को इलाज के लिए शासकीय विक्टोरिया अस्पताल भिजवाया गया जहां घायल युवक की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है,
घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची मदन महल थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दिए वहीं मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.
थाना पुलिस से मिली जानकारी
मदन महल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चंद्रिका टावर के पास मारपीट की घटना होने की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वरा घायलों को उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहॉ आयुष दुबे उम्र 23 वर्ष निवासी तलवार कम्पाउण्ड विजयनगर रामपुर छापर थाना गोरखपुर ने बताया कि उसकी चंद्रिका टावर मदनमहल में होटल है रात लगभग 10-25 बजे वह अपनी होटल में था तभी उसके भाई आकाश दुबे ने उसे मोबाइल पर कॉल कर पूछा कि कहां हो तो उसने कहा कि होटल में बैठा हूॅ, आकाश ने कहा 2 मिनिट नीचे आओ तो वह नीचे आकर देखा एक स्कूटी में उसका भाई आकाश जिसके पीछे गौरव दाहिया और यश शुक्ला बैठे थे यश शुक्ला हाथ में चाकू लिये था.
उसकी यश शुक्ला से पुरानी रंजिश है तो वह डर गया और पीछे हटने लगा तभी यश शुक्ला और गौरव दाहिया आयुष को जान से मार देगें कहकर यश शुक्ला ने चाकू हमलाकर आकाश दुबे के वायें पैर की जांघ में चोट पहॅुचा दी और उसको जान से खत्म करने की नियत से यश शुक्ला ने चाकू से हमलाकर वायीं पसली एवं कमर के नीचे चोट पहुॅचा दी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने धारा 109, 3(5) बीएनएस का मामला दर्ज किया है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.