जबलपुर: डुमना एयरपोर्ट को एक बार फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Madhya Pradesh: जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सोमवार शाम एयरपोर्ट प्रबंधन को एक अज्ञात आउटलुक आईडी से ईमेल मिला, जिसमें ‘पवित्र मोहर्रम ब्लास्ट’ का जिक्र करते हुए चार आरडीएक्स 800 बेस फ्यूज एयरपोर्ट परिसर में रखने की बात कही गई थी. ईमेल में लिखा गया कि विस्फोटक जानबूझकर कम मात्रा में डोप किए गए हैं ताकि असर सीमित रहे लेकिन ज्यादा लोग प्रभावित हों.

Advertisement1

इस मेल में कई संदिग्ध नामों का भी उल्लेख किया गया था, जिनमें एम. गुनासेकरन, जीवा सगप्तम वैश्यू, सेथिल वेल, माइनर, नैनिका कोवन, शिवदास और सुमी पापा शामिल हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन ने तुरंत बम निरोधक दस्ते, सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। इसके बाद एयरपोर्ट परिसर के भीतर और बाहर देर रात तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली.

सभी विमान कंपनियों से यात्रियों की सूची मंगवाई गई, मगर मेल में जिन नामों का उल्लेख था, वे किसी भी सूची में दर्ज नहीं थे। खमरिया थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और जांच जारी है.

गौरतलब है कि 29 जून को भी इसी तरह की धमकी भरा ईमेल डुमना एयरपोर्ट को मिला था, जो फर्जी साबित हुआ था. जानकारी यह भी सामने आई है कि हाल के दिनों में देश के अन्य 40 एयरपोर्ट्स को भी इसी तरह के मेल भेजे गए हैं. ऐसे मेलों में “रोड किल” और “क्यों” जैसे नामों का उल्लेख किया गया है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement