Vayam Bharat

जबलपुर: सड़क पर मामूली टक्कर के बाद ई-रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या

जबलपुर :  गोहलपुर थाना क्षेत्र के आमखेड़ा रोड पर हुई एक दर्दनाक घटना में ई-रिक्शा चालक मकबूल उर्फ टिंगू अंसारी (28), निवासी गौशाला रोड, की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मकबूल अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ससुराल से लौटते समय इस हादसे का शिकार हुआ.

Advertisement

घटना उस समय हुई जब मकबूल की ई-रिक्शा की टक्कर दो बाइक सवारों की गाड़ी से हो गई. टक्कर से बाइक को हुए नुकसान पर दोनों बदमाशों ने मकबूल से पैसों की मांग की. जब उसने पैसे देने से इंकार किया, तो दोनों ने चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

घायल अवस्था में मकबूल को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मौके से आरोपी फरार हो गए. इस हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन गोहलपुर थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया.

मकबूल के परिजनों ने बताया कि वह मेहनतकश इंसान था, जो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ साधारण जीवन जी रहा था. इस दुखद घटना ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द न्याय की मांग की है. यह घटना न केवल क्षेत्र में बढ़ते अपराधों की ओर इशारा करती है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है.

Advertisements