जबलपुर: चार्जिंग खत्म होने पर ई-रिक्शा चालक को गोदा चाक़ू, चंद घंटों में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर: चार्जिंग खत्म होने का हवाला देकर लंबा सफर तय करने से इनकार किए जाने पर सवारी ने ई रिक्शा चालक को चाकू से गोद दिया. चाकू के ताबड़तोड़ वार से ई रिक्शा चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसके पेट की आंतें तक बाहर आ गई. यह मामला गढ़ा थाना इलाके के अंधमूक बाईपास का है. इस सनसनीखेज वारदात को गढ़ा पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और वारदात के महज चंद घण्टों में ही आरोपी को खोज निकाला.

Advertisement

अज्ञात हमलावर तक पहुंचने के लिए पुलिस ने कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, काफी मशक्कत के बाद एक युवक सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध हालत में भागते हुए नजर आया. पुलिस ने गहरी छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा के मुताबिक गढ़ा के पचमठा मंदिर के पास रहने वाले तीरथ गोस्वामी पेशे से ई रिक्शा चलाता है. बीती रात तीरथ गोस्वामी अपने ई-रिक्शा से दीनदयाल चौक पर गया था. वहां उसकी मुलाकात मूल रूप से दमोह निवासी मोहित अहिरवार से हुई. मोहित ने उसे अंधमूक बाईपास तक छोड़ने के लिए कहा तो तीरथ अपनी ई-रिक्शा में बिठाकर उसे अंधमूक बाईपास तक ले गया. जहां जाने के बाद मोहित अहिरवार शहपुरा तक छोड़ने की जिद करने लगा जिस पर ई रिक्शा चालक तीरथ गोस्वामी ने ई रिक्शा की बैटरी खत्म होने का हवाला देकर लंबा सफर तय करने में अपनी असमर्थता जाहिर की, इसी बात से नाराज होकर मोहित ने ई रिक्शा चालक पर ताबड़तोड़ ढंग से चाकू से वार करने शुरू कर दिए.

पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहित अहिरवार को पकड़ने के लिए मुखबिरों और पुलिस टीम का जाल बिछाया गया और चंद् घण्टों में ही उसे दबोच लिया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहित अहिरवार शहर के आगा चौक इलाके में रहता है और पुलिस पीछा करते हुए उसके घर पहुंची और उसकी गिरफ्तारी की गई.

आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर 24 घंटे के अंदर पकडने में थाना प्रभारी गढा प्रसन्न कुमार शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक योगेेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक अरूण रघुवंशी, आरक्षक शैलेन्द्र पाठक, की सराहनीय भूमिका रही.

 

Advertisements