Left Banner
Right Banner

जबलपुर : बड़े बेटे को अपना हक देने के बाद भी छोटे बेटे के हक पर नजर, माँ और छोटे भाई के साथ की मारपीट

जबलपुर के कोतवाली थानांतर्गत बलदेव बाग की स्टेट बैंक कालोनी में मकान पर कब्जा करने की नीयत से बड़े भाई ने अपनी बुजुर्ग मां और छोटे भाई के साथ मारपीट करते हुए मकान में कब्जा कर घर से बाहर निकाल देने की धमकी देता है. वही पीड़ित अपनी व्यथा लेकर एसपी कार्यालय पहुँचे और एसपी से न्याय की गुहार लगाई. जहां श्यामा बाई तिवारी ने बताया की उनके पति के नाम पर मकान है.

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पीड़ित जानकारी दी है वह अपने आधे हिस्से का मकान बेचकर छोटे बेटे सुधीर के साथ जाना चाहती थी. जिसपर जब उसने बड़े बेटे से सुनिल से बात की तो उसके द्वारा पूरा मकान अपना बताते हुए कागजात देने से मना कर दिया.

वही जब उसने बेटे से कागजात मांगे तो उसने मारपीट की जब छोटे बेटे ने विरोध किया तो उसे भी बड़े बेटे ने मारपीट कर दोनो को घर से निकाल ने धमकी देती है वही पीड़ित बुजुर्ग महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. फिर इतने बताया कि दो बहने और थी षड्यंत्र के तहत दोनों बहनों का मृत्यु सर्टिफिकेट लगाकर उनका भी प्रॉपर्टी से अलग कर दिया है.

Advertisements
Advertisement