जबलपुर में शरीर पर महिलाओं के कपड़े माथे पर बिंदी और होंठों पर लिपस्टिक लगाकर उमेश और रजनीश लोगों से अवैध वसूली कर रहे थे, नकली किन्नर बने दोनों युवकों को जब रेल पुलिस ने दबोचा तो इनका सारा भेद खुल गया. दरअसल ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों से यह दोनों युवक नकली किन्नर बनकर लूट रहे थे.
पिछले दिनों वेरावल जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री से इन्होंने पैसों की मांग की जब मुसाफिर ने रुपए नहीं दिए तो उसके साथ इन्होंने मारपीट भी की इसके अलावा अन्य यात्रियों से भी नकली किन्नर वसूली कर रहे थे. एक मुसाफिर की शिकायत पर रेल सुरक्षा बल ने नकली किन्नर बने उमेश और रजनीश को दबोच लिया तो उनकी सारी हकीकत सामने आ गई. दोनों ही युवक आपस में सगे भाई हैं और पन्ना जिले के पवई के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले लंबे समय से यह नरसिंहपुर में किराए का मकान लेकर रह रहे हैं.
उमेश और रजनीश, सीमा और रानी बनकर मुसाफिरों के बीच जाते थे और उनसे बधाई और बक्शीश के रूप में अवैध रुपयों की वसूली किया करते थे. उमेश और रजनीश से सीमा और रानी बने दोनों ही नकली किन्नरों के बैग में महिलाओं के कई कपड़े भी मिले हैं जिन्हें पहनकर ये ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को लूटते रहे.