मध्य प्रदेश के जबलपुर में पारिवारिक विवाद के चलते मारपीट का मामला सामने आया है. जहां सास जेठ जेठानी ने महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जहां महिला ने इसकी शिकायत हनुमानताल थाने में की तो पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की. जिसके चलते महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एसपी को अपनी आपबीती बताई. जहां पुलिस के अधिकारियों ने कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी को आदेश किया है.
पीड़िता महिला ने दी मामले में जानकारी
शहर के थाना हनुमानतल क्षेत्र के सरकारी कुआं के पास रहने वाली मोना पाली के बताया कि वह अपने पति नीरज पाली 3 साल के बेटे के साथ रहती है उसने नीरज पाली से लव मैरिज शादी की है उनके परिवार में जेठानी सास जेठ और अन्य परिवार के द्वारा जमीन मकान को लेकर मारपीट की जाती है, इसी बात की शिकायत करने महिला जब थाने जा रही थी इसी दौरान परिवार के लोगों ने उसे रोका और उसके साथ फिर मारपीट की घटना को अंजाम दिया यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जहां महिला सीसीटीवी कैमरा लेकर थाने पहुंची लेकिन पुलिस ने महिला की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की जिसके चलते महिला अपने पति के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
ASP के पास पहुंची महिला पुलिस ने दिया आश्वासन
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हनुमान ताल थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस अधीक्षक के नाम पर आवेदन दिया है और दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है वहीं महिला ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसने नीरज से 6 साल पहले लव मैरिज की है तब से उसके परिवार के लोग उसे लगातार परेशान कर रहे हैं और उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हैं जिसकी शिकायत लेकर महिला मोना पाली ने कई बार थाने में शिकायत की लेकिन परिवार का मामला है कहकर भगा दिया, जहा आज पीड़ित महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है,ASP सूर्यकांत शर्मा ने महिला को आश्वासन दिया है निष्पक्ष जांच करके कार्रवाई की जाएगी