मध्य प्रदेश के जबलपुर में सिविक सेंटर में 27 नवंबर 2023 को बीच सड़क 20 वर्षीय मो मुजाहिद की चाकू मारकर हत्या करने वाले जेल में बंद 4 आरोपियो के परिजन वारदात के चश्मदीदों को गवाही न देने के लिए धमकी दिए जाने के मामले को लेकर मृतक युवक के माता पिता ने एसपी संपत उपाध्याय से गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है, जहा मृतक युवक के पिता ने बताया की ओमती थाना क्षेत्र के मढ़तल में उसके बेटे मो मुशाहिद की सुजल,टीनू,अमन आदित्य ने चाकू मारकर बेहरमी से हत्या कर दी थी. जहा पुलिस ने चारो आरोपीयो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
वहीं मर्डर के चश्मदीद गवाहों को जेल में बंद आरोपियो के परिजन लगातार गवाहों पर दबाव बनाकर उन्हें कोर्ट में गवाही न देने के लिए धमकियां दे रहे है. वहीं उन्हें भी लगातार धमकियां दी जा रही है की केस वापस लेलो वरना उनकी भी हत्या कर दी जाएगी. जहा सभी शातिर बदमाश है जो गिरफ्तार हुए आरोपियों को बचाने के लिए उनके ऊपर भी झूठा केस दर्ज करवाने के लिए रणनीति बनाते रहते है.
वहीं एसपी से परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है.