जबलपुर: किसान की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पुलिस पर मारपीट और पैसों की मांग का लगाया आरोप

जबलपुर: बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के बेलखेड़ी गांव निवासी किसान लोचन सिंह लोधी की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान लोचन सिंह के साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और बाद में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाकर पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए। परिजन दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Advertisement

Ads

मामला 1 जून को हुई 65 वर्षीय महिला कल्लू बाई की आत्महत्या से जुड़ा है। इस मामले में संदेह के आधार पर पुलिस ने लोचन सिंह और एक अन्य युवक प्रदीप को 3 जून को थाने बुलाया था। परिजनों के अनुसार, 6 जुलाई को लोचन सिंह को दोबारा थाने बुलाया गया, जहां उसे पूछताछ के दौरान प्रताड़ित किया गया और पैसों की मांग की गई। इसी से परेशान होकर उसने थाने परिसर में ही जहर खा लिया।

अस्पताल ले जाने के बाद जब परिजन वहां पहुंचे, तब उन्होंने लोचन सिंह का एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उसने मरने से पहले पुलिस पर मारपीट और पैसों की मांग का आरोप लगाया। यह वीडियो करीब 38 सेकंड का है और इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में बनाया गया था।

 

मृतक के भाई रूपसिंह ने बताया कि उसका भाई खेती किसानी करता था। पुलिस को महिला की आत्महत्या के मामले में लोचन और प्रदीप पर शक था। 1 जुलाई को पुलिस ने उसे पकड़कर थाने लाया और 4 जुलाई तक हिरासत में रखा गया।

परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि लोचन सिंह खुद थाने आया था और परिसर में ही पेड़ के नीचे जहर खा लिया। फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच जारी है।

Advertisements