जबलपुर : माढ़ोताल थाना क्षेत्र के कठौंदा कचरा संयंत्र के पास गुरुवार को जिस 51 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला था, उसके बेटे ने ही दोस्तों के साथ मिलकर उसका गला घोंटा था. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए कचरा संयंत्र के पीछे नाला के पास फेंक दिया था. मां से मारपीट और बहनों से छेड़छाड़ के पिता के कृत्य से आक्रोशित होकर बेटे ने घटना को अंजाम दिया था.
अज्ञात शव मिलने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो शव की पहचान रविवार को दद्दा नगर निवासी सुंदरलाल कोरी उर्फ बब्लू 51 वर्ष के रुप में हुई. जांच में मृतक का नाबालिग बेटे ही कातिल निकला.
पुलिस ने आरोपी नाबालिग के साथ ही हत्याकांड में सम्मिलि उसके मित्र ग्राम औरिया कटंगी बाइपास निवासी उदय चड़ार 19 वर्ष और ग्राम औरिया सरकारी स्कूल के पास रहने वाले साहिल रैकवार 18 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग को बाल न्यायालय और उसके दोनों दोस्तों को सोमवार को जेल भेज दिया गया है.