जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रभात नगर में हुई 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जहां पुलिस ने इन आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक रॉड, एक चाकू, एक पत्थर व दो बांस डंडा जब्त किया है.
थाना प्रभारी माढ़ोताल नीलेश दोहरे ने बताया कि नकुल पिता बच्चू राम नुनिया उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम सहजपुर थाना तेंदूखेड़ा जिला दमोह हाल प्रभात नगर थाना कंठौदा (किराये से) थाना माढ़ोताल जबलपुर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात करीब 10-00 बजै मै एवं मेरे पिता बच्चूराम नुनिया घर पर सोने की तैयारी कर रहे थे. तभी मोहल्ले के रहने वाले रजीवा अपने साथी राजा चौधरी, अंकित चौधरी, मुकेश चौधरी के साथ मेरे घर पर आये और बोलने लगे कि चाचा कैलाश नुनिया एवं रामा नुनिया को समझाओ वह मोहल्ले में घूम-घूम कर अनाप-सनाप बातें करता है. हमने बोला कि हम लोग उनके बीच में नही है तुमको जो बात करना है उन्ही से करो इसी बात को लेकर बुराई रखते हुए तुम लोग ज्यादा उछल रहे हो कहकर एक राय होकर माँ बहन की गंदी गंदी गालियाँ देकर अंकित चौधरी ने मेरे पिता को सिर व पैर में चाकू से मारा तथा मुकेश चौधरी ने लकड़ी की लाठी से व राजीवा ने पत्थर से मेरे पिता के सिर में मारा है.
बीच-बचाव में मुझे भी गर्दन व पीठ में चोट लगी है और बोल रहे ते कि दोबारा मोहल्ले में भड़काने के उद्देश्य से फालतू बाते की तो तुम लोगो को जान से खत्म कर देगें, रिपोर्ट पर थाना माढ़ोताल में धारा 296, 109, 351(3), 3(55) मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.
मामले के पीडित को मेडीकल अस्पताल इलाज हेतु भर्ती कराया गया जो इलाज के दौरान पीडित की मृत्यु होने पर प्रकरण में धारा 103 भानस का इजाफा किया गया.
थाना प्रभारी माढ़ोताल के द्वारा टीम गठित कर मामले के फरार आरोपियों की तलाश पतासाजी हेतु लगाई गई जो मामले में मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मामले के आरोपीगण कचरा प्लांट के पास एक राय होकर भागने की योजना बना रहे है. जो सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस बल मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुई .जहाँ 05 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस बल की सहायता से घेराबंदी करते हुए पृथक पृथक पकड़ा गया और पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जाकर घटना में प्रयुक्त एक रॉड, एक चाकू, एक पत्थर व एक डंडा जप्त किया गया है.
मामले के आरोपी राजा उर्फ राज अहिरवार, अंकित अहिरवार, रोहित अहिवार, मुकेश अहिरवार, राजकुमार उर्फ राजीवा पटेल सभी निवासी प्रभात नगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के सक्षम प्रस्तुत किया जा रहा है.
उल्लेखनीय भूमिका,उपरोक्त कार्यवाही किए जाने में थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक नीलेश दोहरे, उपनिरी नीलेश पोर्ते, उपनिरी गनपत मर्सकोले, सउनि महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक शशिप्रकाश, सुरजीत की सराहनीय भूमिका रही.