Left Banner
Right Banner

जबलपुर : वृद्ध से जबरन अप्राकृतिक संबंध, फिर सिर कुचलकर हत्या

मध्य प्रदेश :  हत्या का खुलासा किया है.इस हत्या की वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल आरोपी किसान ने पहले मृतक वृद्ध के साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाए फिर उसकी पत्थर पटक कर हत्या कर दी.पुलिस ने हत्या की धारा के सहित अन्य धाराओं पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने दी मामले की जानकारी-
थाना प्रभारी भेडाघाट पूर्वा चौरसिया ने बताया कि दिनांक 29/04/25 की देर रात्रि खैरी निवासी पंकज यादव ने सूचना दिया कि उसके घर के सामने रोड़ के उत्तर दिशा में चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ रही है शायद कोई व्यक्ति मारपीट कर रहा है सूचना पर रात लगभग 3-30 बजे पंकज यादव के बताये अनुसार ग्राम खैरी रोड के उतर दिशा की ओर आम के पेड़ के सामने पहुंचने पर सहजपुर बडखेरा निवासी किसान रितिक शर्मा आम के पेड़ के पास नाले से अपना लोवर पहनते हुये ऊपर रोड की ओर निकला.

जिससे पूछताछ करने पर हीरापुर बंधा निवासी श्यामसुंदर सोनी के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाना तथा श्याम सुंदर द्वारा विरोध करने पर श्यामसुंदर पर पत्थर से हमलाकर सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर पत्थर को झाडियों के बीच में फेकना बताया.

आरोपी किसान रितिक शर्मा के पहने हुये लोवर एवं शरीर में खून के निशान थे और आम के झाड़ के सामने नाले में श्याम सुंदर सोनी लहु लुहान हालत में में मृत पड़ा था जिसके सिर, आंख कान एवं गुप्तांग से खून निकल रहा था, घटना की सूचना लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये झाड़ियों से घटना मे प्रयुक्त पत्थर जप्त किया गया.

पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा
आरोपी किसान रितिक शर्मा द्वारा श्याम सुंदर सोनी निवासी हीरापुर बंधा के साथ अप्राकृतिक संबध स्थापित करना विरोध करने पर पत्थर से हमलाकर चोट पहुंचाकर श्याम सुंदर सोनी उम्र 75 वर्ष निवासी हीरापुर बंधा की हत्या करना पाये जाने पर रितिक शर्मा के विरूद्ध धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर रितिक शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी सहजपुर बडखेरा को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया.

वृद्ध की हत्या से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है जहां मृतक के परिजनों ने आरोपी किसान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की पुलिस प्रशासन से मांग की है फिलहाल पुलिस ने हत्या हत्या की धारा सहित अन्य धाराओं पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसे माननीय न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है

Advertisements
Advertisement