मध्य प्रदेश : जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र के रहने वाली एक डॉक्टर को सोशल मीडिया पर अनजान युवती से मित्रता भारी पड़ गई. निवेश पर मोटी कमाई का झांसा देकर उसने डॉक्टर को लाखों रुपये की चपत लगा दिया.
डॉ.अनुज प्रताप सिंह सोशल मीडिया पर फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के शिकार हो गए. अनजान युवती ने निवेश के नाम पर उनसे 24.28 लाख रुपये ठग लिए. डॉक्टर ने जब रकम वापस मांगी तो टैक्स के नाम पर और पैसे मांगे गए.
मोबाइल फोन पर एक एप के माध्यम से दोनों बातचीत करने लगे। कई दिन तक बातचीत के बाद युवती ने डॉक्टर का विश्वास जीत लिया. उसे अपने झांसे में लिया. निवेश में लाभ का लालच देकर अलग-अलग किस्त में डॉक्टर से कुल 24 लाख 28 हजार 651 रुपये झटक लिया.
फॉरेक्स ट्रेडिंग के लालच में फंसे डॉक्टर
दरअसल, युवती ने डॉक्टर को बताया कि वह फॉरेक्स ट्रेडिंग करती है. यह ऑनलाइन होती है. निवेश पर मोटा लाभ प्राप्त होता है. उसने डॉक्टर को भी निवेश के लिए प्रोत्साहित किया. उसकी बातों में फंसकर डॉक्टर निवेश के लिए तैयार हो गए। इस पर युवती ने सोशल मीडिया पर डॉक्टर को एक लिंक भेजा.
उस पर ऑनलाइन रिजस्ट्रेशन करने को कहा। चार जनवरी को युवती ने डॉक्टर से 40 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए. उसके बाद डॉक्टर ने युवती के बताए अनुसार अलग-अलग तिथि और खाते में दो माह के अंदर कुल 24 लाख रुपये से अधिक राशि ऑनलाइन ट्रांसफर किए.
इस दौरान युवती ने उसके निवेश किए गए ट्रेड पर अच्छा लाभ होने की जानकारी दी. इस पर डॉक्टर ने लाभ के साथ राशि वापस लेने की प्रोसेस को बोला, तो युवती ने पहले टैक्स जमा करने की शर्त बताई. टैक्स के रुप में निश्चित राशि उसे ऑनलाइन ट्रांसफर करने को बोला.
डॉक्टर ने कराई एफआईआर
डॉक्टर को धोखाधड़ी की आशंका हुई. उसके बाद युवती ने डॉक्टर से बात करना भी बंद कर दिया. डॉक्टर तिलवारा पुलिस के पास पहुंचे। जांच के बाद गढ़ा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया है.