जबलपुर : किस्मत आजमाने पहुंचे थे जुआरी, किस्मत ने पहुंचा दिया जेल

मध्य प्रदेश : जबलपुर में तीन थाना क्षेत्र में चल रहे जुआ फड़ में छापामार कार्यवाही की गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने जुआ खेलते हुए रंगे हाथों 20 जुआरियों गिरफ्तार किया है जुआ फड़ से नगदी पैसों के साथ 52 ताश के पत्ते भी पुलिस ने जप्त किए है, पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया है.

Advertisement

पुलिस कप्तान का आदेश

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है.

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी तथा नगर पुलिस अधीक्षक रंझी सतीश कुमार साहू , नगर पुलिस माढ़ोताल बीएस गोठरिया के मार्ग दर्शन में थाना माढ़ोताल, थाना घमापुर, रांझी थाना और पुलिस लाईन की टीम द्वारा 10 जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 36 हजार 500 रूपये जप्त किये गये है.

1, थाना प्रभारी माढ़ोताल नीलेश दोहरे ने बताया कि रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रामकृष्ण नेत्रालय के सामने खाली खेत के पास ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहां कुछ जुआरी चार्जिंग बल्फ की रोशनी में रूपये पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे , 1 जुआड़ी भागने में सफल हो गया, घेराबंदी कर 6 जुआरियों को पकड़ा गया.

जिन्हौंने पूछताछ पर अपने नाम क्रमशः लक्ष्मण उर्फ लच्छू श्रीपाल उम्र 55 वर्ष निवासी रविदास नगर बड़ा पत्थर रांझी, सुशील तिवारी उम्र 47 वर्ष निवासी खेरामाई मंदिर के सामने महाराजपुर अधारताल, मनीष सोनी उम्र 43 वर्ष निवासी सीमा टेलर के पीछे गोपाल होटल घमापुर, त्रिलोक चंद उर्फ ओम कुशवाहा उम्र 38 वर्ष निवासी कमलेश फर्नीचर के पास गोहलपुर, मोह. साबिर उम्र 42 वर्ष निवासी 16 क्वाटर मदरसा गरीब नवाज के पास हनुमानताल, सोहिल अख्तर उम्र 49 वर्ष निवासी गली नम्बर 1 मक्का नगर रजा चौक हनुमानताल बताते हुये भागने वाले का नाम बेड़ीलाल चौधरी निवासी शंकर नगर माढोताल बताये, जुआरियों के पास एंव फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 8 हजार 800 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.

उल्लेखनीय भूमिका- जुआरियों केा पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक विजय शुक्ला, आरक्षक शशि प्रकाश, सुरजीत जाट, निकेश की सराहनीय भूमिका रही.

2, थाना प्रभारी घमापुर सतीष कुमार अंधवान ने बताया कि रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि बेन मोहल्ला शीतलामाई घमापुर में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर चौकी यादव कालोनी प्रभारी उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में थाना घमापुर एवं पुलिस लाईन की लाईन द्वार मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहां कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया.

नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः नितिन मेहरोलिया उम्र 38 वर्ष निवासी बैजनाथ नगर जीसीएफ स्टेट रंाझी, मनीष ठाकुर उम्र 37 वर्ष निवासी साहू मोहल्ला सिद्धबाबा, अंकित शुक्लापति उम्र 25 वर्ष, रवि रजक उम्र 25 वर्ष दोनो निवासी गोपाल होटल घमापुर, बताये जुअरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते तथा 27 हजार 700 रूपये जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.

उल्लेखनीय भूमिका- जुआरियों को पकड़ने में चौकी यादव कालोनी प्रभारी उप निरीक्षक अनिल कुमार, थाना घमापुर के प्रधान आरक्षक राकेश पाण्डे, आरक्षक विजय तथा पुलिस लाईन के प्रधान आरक्षक शिवशंकर द्विवेदी, संतराम चौकसे, की सराहनीय भूमिका रही.

3 थाना प्रभारी रांझी मानस द्विवेदी ने बताया की रात्रि क्राईम ब्रांच केा मुखबिर से सूचना मिली कि मोनू सोनकर के बाड़ा के पास विश्वकर्मा मोहल्ला मानेगांव में बिजली खम्बे के नीचे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं.

सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना रांझी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहां कुछ जुआरी ताश पत्तों की हारजीत पर रूपये का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम क्रमशः अनूप सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला घमापुर चौक थाना बेलबाग, राहुल रजक निवासी शिवशक्ति नगर दीनदयाल बस स्टेण्ड के पास माढोताल, शैंकी रैकवार निवासी छोटी खेरमाई घमापुर, गोलू उर्फ कुनाल निवासी दुर्गा मंदिर के पास बड़ा पत्थर रंाझी बताये जुअरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते तथा 20 हजार 450 रूपये जप्त किये गये.

इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर मड़ई कोलान मोहल्ला के पीछे बिजली खम्बे के नीचे दबिश देते हुये ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे जुआरी सौरभ कोल उर्फ टक्कू , अजय कोल, देवकुमार कोल, मोहन रैकवार चारों निवासी मड़ई कोलान मोहल्ला, शुभम केवट निवासी मड़ई मस्जिद के पीछे रांझी, कुलदीप प्रसाद धानुक निवासी सिद्धी विनायक कालोनी रांझी को पकड़ा गया जुआरियों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं 2 हजार 600 रूपये जप्त किये गये.

सभी जुआरियों के विरूद्ध थाना रांझी मे धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- जुआरियों को पकड़ने में अपराध थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, हितेन्द्र रावत, आरक्षक प्रदीप टेकाम, रीतेश शुक्ला, प्रमोद सोनी, रंजीत यादव तथा थाना रंाझी के प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम अहिरवार, प्रदीप तिवारी, आरक्षक मनीष पटैल, अभिषेक मिश्रा, अर्पित, मनीष अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements