मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में यादव कॉलोनी पुलिस चौकी क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान एक गैंगस्टर लकी पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी लकी पटेल शहर का एक कुख्यात बदमाश है. इस बदमाश से पुलिस ने दो देशी पिस्टल के साथ दो जिंदा कारतूस भी जप्त किया जहां पुलिस ने आरोपी लकी पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है.
कप्तान का आदेश कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
पुलिस कप्तान संम्पत उपाध्याय के द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी में लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है.
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव एवं नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट/अपराध उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं यादव कॉलोनी की संयुक्त टीम द्वारा 1 अरोपी को 2 पिस्टल एवं 2 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है.
चौकी प्रभारी यादव कॉलोनी अनिल कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई है कि यादव कॉलोनी अन्तर्गत जीरो डिग्री मोनालीसा बार के पास पीपल पेड के नीचे काली शर्ट काली पेंट, काली केप पहने हुये एक युवक कोई अपराध करने की फिराक मे खडा है सूचना पर थाना एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहां मुखबिर के बताए हुलिए का युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा, जिसने पूछताछ पर अपना नाम लकी पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी बी. एल. मैरिज गार्डन के पास कछपुरा माल गौदाम थाना लार्डगंज बताया, तलाशी लेने पर कमर में दोनों तरफ पिस्टल खोसे मिला, दोनों पिस्टलों को चेक करने पर 1-1 कारतूस लोड पाये गये। आरोपी लकी पटैल के कब्जे से 2 पिस्टल एवं 2 कारतूस जप्त करते हुए आरोपी लकी पटैल के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.
उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी लकी पटैल शातिर अपराधी प्रवृत्ति का युवक है जिसके विरूद्ध पूर्व से थाना लार्डगंज में अपराध , हत्या का प्रयास, आदेश का उल्लंघन, मारपीट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट, के अपराध पंजीबद्ध है.
उल्लेखनीय भूमिका, आरोपी को अवैध फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने में अपराध थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र रावत, मोहन सिह, आरक्षक रीतेश, पंकज, रंजीत, प्रमोद तथा यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनिल कुमार, आरक्षक सचिन जैन, सिद्धार्थ की सराहनीय भूमिका रही.