-Ad-

जबलपुर: लाल ट्रॉली बैग में छिपा रखा था 2 लाख रुपये का गांजा, क्राइम ब्रांच ने तस्कर को रंगे हाथ दबोचा

जबलपुर: जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है. तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नागपुर-जबलपुर हाईवे स्थित लम्हेटाघाट बायपास के पास एक युवक को भारी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से 10 किलो 304 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 2 लाख 6 हजार रुपये आंकी गई है.

Advertizement

 

थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान टीम को लम्हेटाघाट बायपास के पास एक युवक लाल रंग का ट्रॉली बैग लेकर संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया. पुलिस को देखते ही वह तेजी से भागने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया.

पूछताछ में युवक ने अपना नाम विवेक उर्फ आलोक साहू पिता शिवकुमार साहू (उम्र 28 वर्ष), निवासी नर्मदा नगर गोहलपुर बताया. जब उसके ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें टेप से लिपटे 10 पैकेट मिले, जिनमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था. मौके पर वजन कराने पर कुल गांजे की मात्रा 10 किलो 304 ग्राम निकली.

आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. क्राइम ब्रांच द्वारा पूछताछ की जा रही है कि वह यह गांजा कहां से लाया और इसे कहां सप्लाई करने वाला था. पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है. यह कार्रवाई जबलपुर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ जारी अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है.

Advertisements