जबलपुर : कटंगी थाना क्षेत्र की बेलखाड़ू चौकी अंतर्गत एचपी गैस एजेंसी के गोदाम से सिलेंडरों की बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने गिरोह के 5 चोर और 2 हॉकरों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने 60 गैस सिलेंडर, चोरी के रुपये में से 30 हजार नगद, एक पिकअप वाहन और इनोवा कार जब्त की है.पुलिस ने बताया कि रामराज भुर्रक निवासी बेलखाड़ू ने 9 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अथर्व एचपी गैस एजेंसी के गोदाम से 160 सिलेंडरों की चोरी हो गई है.चोरों ने पीछे की दीवार में छेद कर लगभग 1 लाख रुपये मूल्य के सिलेंडर पार कर दिए थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई-
जांच के दौरान मुखबिर ने जानकारी दी कि अमखेरा के संतोष यादव और साहिल वर्मन अपने साथियों के साथ चोरी में शामिल हैं.पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने वारदात कबूल की.आरोपियों ने बताया कि इनोवा कार से रैकी कर कई दिनों तक सिलेंडर चोरी किए गए और उन्हें पिकअप वाहन से कुदवारी अमखेरा के एक मकान में छिपाकर रखा गया.
सात गिरफ्तार, दो फरार-
पुलिस ने चोरी के 60 सिलेंडर, 30 हजार रुपये नगद और वारदात में प्रयुक्त वाहन जब्त किए। पुलिस ने 26 वर्षीय संतोष यादव निवासी अमखेरा, थाना गोहलपुर, 20 वर्षीय साहिल वर्मन निवासी अमखेरा, 23 वर्षीय राहुल चौधरी निवासी कटनी हाल अमखेरा, 23 वर्षीय दीपक साहू निवासी जागृत नगर अमखेरा, 23 वर्षीय मोनू कुशवाहा निवासी अमखेरा, 23 वर्षीय विशाल चढ़ार निवासी खजरी खिरिया बायपास, गोहलपुर, 22 वर्षीय सुमित तिवारी निवासी सुहागी थाना आधारताल को गिरफ्तार किया है.वहीं फरार आरोपी नितिन रजक और सोनू कुशवाहा की तलाश जारी है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
आरोपियों को पकड़ने में टीआई कटंगी पूजा उपाध्याय, चौकी प्रभारी बेलखाड़ू एसआई राजेश धुर्वे, एएसआई गेन्दालाल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक महेश पांडे, बृजेश ओझा, आरक्षक रूपेश, गगन, अखंड प्रताप, शैलेंद्र सिंह तथा थाना पनागर के आरक्षक कौशल प्रजापति और सचिन्द्र श्रीवास की अहम भूमिका रही.