जबलपुर : गणित सिखाने आया था, जिंदगी तबाह कर गया, पटना के टीचर पर रेप का आरोप

जबलपुर : इंटरनेट मीडिया पर कोचिंग चैनल चलाकर ऑनलाइन गणित की स्टडी कराने वाले बिहार की राजधानी पटना के शिक्षक विकास कुमार पर जबलपुर की एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती के अनुसार सोशल मीडिया से जान-पहचान के बाद शिक्षक जबलपुर आया. एक होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती ने सिविल लाइंस थाना में एफआइआर दर्ज कराई है.

Advertisement

 

 

शिक्षक ने शादी का वादा कर बनाए यौन संबंध, पीड़िता के पूछने पर दी मारने की धमकी; मामला दर्ज

जबलपुर की युवती ने पटना के ऑनलाइन गणित शिक्षक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. दोनों की पहचान सोशल मीडिया से हुई थी. शिक्षक जबलपुर आकर होटल में मिला और दुष्कर्म किया. विरोध करने पर शादी का झांसा दिया और बाद में धमकाने लगा. पुलिस ने मामला दर्ज किया.

सोशल मीडिया पर करते थे एक-दूसरे से बात

27 वर्षीय युवती प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। वह गणित में कमजोर थी. उसने इंटरनेट मीडिया पर पटना के एक शिक्षक का वीडियो देखा, जिसमें गणित को सरल तरीके से हल करने के तरीके थे. वीडियो से वह प्रभावित हुई. शिक्षक के गणित के वीडियो वह लगातार देखने लगी. वह लगभग दो वर्ष से शिक्षक के वीडियो देख रही थी.

इस दौरान युवती ने शिक्षक विकास कुमार के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो किया. धीरे-धीरे उनके बीच चैट होने लगी। दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल फोन नंबर आपस में साझा किया। पढ़ाई की बात करते-करते उनकी आपस में अच्छी मित्रता हो गई.

 

युवती के अनुसार आरोपी शिक्षक 12 मार्च को पटना से ट्रेन से जबलपुर पहुंचा. वह मुख्य स्टेशन के पास होटल लवली-इन में रुका। यहां उसने युवती को मिलने के लिए कमरे में बुलाया. युवती घरवालों से छिपकर शिक्षक से मिलने होटल पहुंची। मौका पाकर शिक्षक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया.

 

इस दौरान युवती ने शिक्षक विकास कुमार के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो किया। धीरे-धीरे उनके बीच चैट होने लगी। दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल फोन नंबर आपस में साझा किया। पढ़ाई की बात करते-करते उनकी आपस में अच्छी मित्रता हो गई.

युवती के अनुसार आरोपी शिक्षक 12 मार्च को पटना से ट्रेन से जबलपुर पहुंचा. वह मुख्य स्टेशन के पास होटल लवली-इन में रुका. यहां उसने युवती को मिलने के लिए कमरे में बुलाया. युवती घरवालों से छिपकर शिक्षक से मिलने होटल पहुंची. मौका पाकर शिक्षक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया.

 

युवती को दी मारने की धमकी

युवती के विरोध करने पर उसे प्यार का झांसा देकर शीघ्र विवाह करने का वादा किया. आरोपी के झांसे में आई युवती लोकलज्जा के भय से चुपचाप रही। उसके पटना लौटे शिक्षक से विवाह के लिए पूछा। इस पर आरोपी उसे फोन पर धमकी देने लगा.

प्रभावशाली लोगों से जान-पहचान होने की धौंस दी। उसे बदनाम करने व परिजन की हत्या करवाने की धमकी दी। आरोपी ने कहा कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा.

 

युवती ने परिजनों को बताई आपबीती

युवती ने परिजन को घटना की जानकारी और सिविल लाइंस थाने जाकर एफआइआर दर्ज कराई. पुलिस के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस से संपर्क किया है.

Advertisements