जबलपुर के सिहोरा तहसील के खितोला के पास भीषण सड़क हादसे में 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे। सभी श्रद्धालु तूफान गाड़ी में सवार होकर प्रयागराज से जबलपुर के रास्ते से कर्नाटक जा रहे थे, इसी बीच खितोला थाना इलाके के पहेरवा गांव के पास जैसे ही तूफान गाड़ी पहुंची तभी ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा में गाड़ी दौडाने लगा।
इस बीच सामने से आ रही एक यात्री बस से तूफान गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि उसमें सवार दो श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई है जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी तादाद में पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया,नपुलिस और प्रशासन को भी खबर दे दी गई जिसके बाद खितौला और सिहोरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, फिलहाल मृतकों के शवों को सिहोरा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है. जहां सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के रहने वाले करीब आठ श्रद्धालु तूफान गाड़ी में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने निकले थे और स्नान करने के बाद रविवार की शाम को वे सभी वापस कर्नाटक के लिए रवाना हुए. इसी बीच सोमवार की तड़के करीब 5 बजे के आसपास उनकी गाड़ी यात्री बस से जा टकराई जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ है. भीषण सड़क हादसे में अपनी जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं में विरुपाक्षी, बसवराज, बालचंद , राजू, सुनील और वीरन्ना शामिल हैं, जबकि सदाशिव और मुस्ताफ नाम के दो श्रद्धालुओं को गहरी चोटें आने के चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है. फिलहाल जिला प्रशासन मृतकों के परिवार जनों से संपर्क स्थापित उन्हें हादसे की सूचना देने के साथ ही शवों को उनके गृह नगर भेजने की कवायद में जुटा हुआ है.