जबलपुर : प्रेस से लिखी कार में आ रही थी अंग्रेजी अवैध शराब, पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में 300 बॉटल के साथ 2 गिरफ्तार

 

Advertisement

जबलपुर में गोरखपुर थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी शराब तस्कर कटनी से जबलपुर शराब लेकर आ रहे थे जहां मुखबीर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है इनकी कार से पुलिस ने अंग्रेजी शराब जप्त करने की कार्यवाही की है. पकड़ा गया आरोपी शराब तस्कर है जो कि गोरखपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है जहां पुलिस ने आरोपियों के विरोध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है.

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन समर वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ अपराध ) सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच.आर.पाण्डे एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध उदयभान बागरी के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की टीम द्वारा 2 आरोपियों को स्विफ्ट कार में अवैध रूप से 25 कार्टून में 300 बॉटल अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये रंगे हाथ पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई है.

 

थाना प्रभारी गोरखपुर नितिन कमल ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 1893 जिसके पीछे अंग्रेजी में प्रेस लिखा है उक्त कार में बाबा उर्फ अमित सोनकर अपने साथी अतुल पटैल के साथ अवैध रूप से अत्याधिक मात्रा में शराब रखे हुये है जो रामपुर होते हुये नयागांव की ओर जायेगें। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान बंदरिया तिराहा के पहले दबिश दी गई.

जहां सामने तरफ से कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 1893 आते दिखी कार को घेराबंदी कर रोका गया. जिसमें 2 व्यक्ति बैठे हुये थे, पूछताछ पर कार चालक ने अपना नाम अतुल पटैल उम्र 21 वर्ष निवासी कोतवाली मोहल्ला, कमनिया गेट थाना बरेला एवं बाजू वाली सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बाबा उर्फ अमित सोनकर उम्र 38 वर्ष निवासी सेठीनगर गोरखपुर बताया जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुए.

 

तलाशी लेेने पर स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 1893 की पीछे की डिग्गी में 4 खाकी रंग के कार्टून तथा बीच वाली सीट के ऊपर एवं नीचे 21 कार्टून रखे मिले जिनमें 6 कार्टून में 8 पीएम अंग्रेजी शराब की 72 बाटल, 5 कार्टून में आफिसर च्वाईस अंग्रेजी शराब की कुल 60 बाटल, 10 कार्टून में बैग पाईपर डीलक्स अंग्रेजी शराब की कुल 120 बाटल, एक कार्टून में रायल चैलेन्ज गोल्ड विस्की की 12 बाटल, एक कार्टून में ओल्ड मंक एक्सट्रा स्पेशल अंग्रेजी शराब की 12 बाटल, 2 कार्टून में मेकडावल नम्बर 1 की 24 बाटल होना पाया गया.

आरोपियो के कब्जे से 25 कार्टून में रखी 300 बॉटल अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 2 लाख 15 हजार रूपये की तथा कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 1893 कीमती लगभग 7 लाख रूपये की जप्त करते हुये आरोपियों केे विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.

उल्लेखनीय भूमिका, आरोपियों केा स्विफ्ट कार में अवैध शराब का परिवहन करते हुये रंगे हाथ पकड़ने मे थाना प्रभारी अपराध  शैलेष मिश्रा के निर्देशन में उप निरीक्षक चन्द्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक अटल जंघेला, वीरेंद्र सिंह आरक्षक. राजेश मिश्रा त्रिलोक परिधि,विनय ,राजेश महात्रे मन्नू सिंह एवं थाना गोरखपुर के सहायक उप निरीक्षक रावेन्द्र तिवारी, प्रधान आरक्षक नीरज सेन, आरक्षक रत्नेश राय, सुजीत मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements