जबलपुर: स्कूल में बम रखे होने की सूचना से मचा हड़कंप

Madhya Pradesh: जबलपुर के सेंट गेब्रियल स्कूल में बम रखे होने की सूचना से हड़कंप मच गया. स्कूल में बम प्लांट होने की यह धमकी प्रिंसिपल को ईमेल के माध्यम से दी गई. स्कूल में बम होने की खबर जैसे ही फैली अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. स्कूल में बम होने की धमकी उस समय दी गई जब कुछ कक्षाओं मे पढ़ाई चल रही थी तो कुछ में परीक्षाएं हो रही थी. बम की खबर अभिभावकों तक भी पहुंची तो वे भी बड़ी तादाद में स्कूल पहुंचे.

Advertisement

इस बीच स्कूल प्रशासन के द्वारा कक्षाओं को खाली की कराया गया और सभी विद्यार्थियों को बाहर भेज दिया गया. पुलिस की सूचना पर बम डिस्पोजल स्क्वाड भी स्कूल पहुंचा और चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई.

दरअसल जबलपुर के रांझी इलाके में संचालित सेंट गेब्रियल हायर सेकेंडरी स्कूल में सुबह के वक्त प्रिंसिपल को ईमेल के जरिए स्कूल में बम होने की धमकी दी गई शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि किसी प्रभाकर नाम के व्यक्ति ने यह ईमेल किया है और उसके द्वारा शहर के अन्य स्कूलों में भी इसी तरह बम रखने और उन्हें उडाने की धमकी दी गई है.

स्कूल में बम की खबर पाकर स्थानीय विधायक अशोक रोहाणी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी स्कूल प्रशासन अभिभावकों और पुलिस अधिकारियों से चर्चा की. पुलिस के मुताबिक इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और साइबर सेल के जरिए ईमेल भेजने वाले की भी पड़ताल की जा रही है.

 

Advertisements