मध्य प्रदेश : बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, एक हैवान पिता ने अपनी ही 15 साल की नाबालिग बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया, बेटी गर्भवती हो गई और उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, मेडिकल अस्पताल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग के हैवान पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आई. इस बार मामला मझौली थाना क्षेत्र का है। उस इलाके में रहने वाली एक नाबालिग बच्ची के साथ पिता ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी लंबे समय से घटना को अंजाम दे रहा था। बच्ची गर्भवती हो गई। बच्ची की मां के बयान पर मझौली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पिता को मझौली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि आरोपी लंबे समय से उसके साथ गलत कार्य कर रहा था. उसने बताया कि पिता उसे डराते धमकाते हुए कहता था कि यदि मां को बताया तो वह दोनों को मार डालेगा. इस कारण उसने अपना मुंह नहीं खोल रही थी। मामले की जानकारी मां को तब हुई, जब एक हफ्ते पहले बच्ची की तबियत खराब हुई.
मां ने जब पेट में दर्द होने पर पता चला कि बेटी दो माह की गर्भवती है। मां के पूछने पर बच्ची ने बताया कि डर से वह अपना मुंह नहीं खोल रही थी. काफी समझाने पर उसने अपने पिता के कुकृत्य की पूरी कहानी सुनाई. उसने बताया कि जब माँ घर पर नही रहती और कही बाहर चली जाती थी तो उसके साथ पिछले छह महीने से पिता गलत कर रहा था, लेकिन जान से मारने की धमकी देने को लेकर वह चुप थी, लेकिन जब तबियत बिगड़ी तो वह घटना को नहीं छिपा सकी.
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को जेल भेजा जाएगा.