मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के बरहा के जंगल में तेंदुए का करंट लगाकर शिकार करने वाले पांच शिकारी को जबलपुर वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पिपरिया गांव और मंडला जिले के रहने वाले हैं,
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से वन विभाग ने 13 दिन की रिमांड आरोपियों की ली है. आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी जिसमें की और भी खुलासा होने की संभावना है.
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जंगली सूअर के शिकार के लिए शिकारी ने करंट लगाया था. जिसकी चपेट में तेंदुआ आ गया था. लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी. जिसके बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है बताया यह जाता है कि आरोपियों के पास से वन्य जीव के अवशेष भी मिले हैं. फिलहाल वन विभाग की टीम ने इन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.अब इनसे पूछताछ की जाएगी.