Madhya Pradesh: जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्तिनगर बदनपुर में बीड़ी मांगने को लेकर हुए विवाद में चाकूबाजी की घटना सामने आई है, इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदनपुर निवासी अभय राकेशसिया अपने दोस्तों के साथ घर के पास खड़ा था, इसी दौरान बाइक सवार बदमाश अमित बेन और उसका साथी अमित वहां पहुंचे और अभय से बीड़ी मांगी, जब अभय ने बीड़ी देने से इनकार कर दिया, तो आरोपियों ने अचानक चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल भेजा, परिजनों ने पुलिस को बताया कि हमलावर आए दिन इलाके में विवाद करते रहते हैं, सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और तेजी से छापेमारी शुरू की.
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. शनि जांगड़े (22 वर्ष) – निवासी पुरानी बस्ती, झंडा चौक, रांझी
2. अमन केवट (20 वर्ष) – निवासी मनमोहन नगर, बड़ा पत्थर, रांझी
3. अंकित गिराय (20 वर्ष) – निवासी फक्कड़ बाबा मंदिर, रांझी
4. अंशुल मलिक (21 वर्ष) – निवासी गंगा मैया यादव पान भंडार, रांझी
5. गोविंद गुरु (18 वर्ष) – निवासी रक्षा नगर कॉलोनी, दुर्गा मंदिर, रांझी
6. करन गिराय (20 वर्ष) – निवासी फक्कड़ बाबा मंदिर, रांझी
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है, पुलिस शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान चला रही है। संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में अपराधी बेखौफ हो गए हैं और पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करनी चाहिए, नागरिकों ने मांग की है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाए ताकि, भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. इस घटना ने जबलपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, हालांकि, पुलिस की तत्परता से आरोपियों की गिरफ्तारी से राहत भी मिली है, अब देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या कार्रवाई होती है और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए प्रशासन क्या कदम उठाता है.