Madhya Pradesh: जबलपुर के सिहोरा तहसील में प्रेमी जोड़े के जहर खाकर खुदकुशी करने के मामले के सामने आते ही हड़कंप मच गया है, मृत युवक और उसकी प्रेमिका की लाशों को गांव के खाली मैदान से लगे चबूतरे के पास पड़े हुए देखकर बड़ी तादाद में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
मौके पर पहुंची सिहोरा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है, लाशों के पास ज़हर की 3 शीशियां और पानी की बोतल मिली है, पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान सिहोरा तहसील के दिनारी खमरिया गांव के निवासी अभिषेक पटेल के रूप में हुई है जबकि उसकी प्रेमिका भी गांव की ही रहने वाली थी.
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि, मृतका की शादी इसी माह होने वाली थी. अंदेशा जताया जा रहा है की युवती की शादी से दोनों नाखुश थे और इसी बात को लेकर दोनों ने एक राय होकर खुदकुशी करने का फैसला ले लिया। फिलहाल पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों के बयान दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है.