जबलपुर: पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है.
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में थाना मदनमहल की टीम द्वारा 1 आरोपी को 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी मदन महल प्रवीण धुर्वे ने बताया कि क्राइम ब्रांच केा मुखबिर से सूचना मिली कि छींटदार टीशर्ट एवं लोवर पहने सलीम कुरैशी नाम का युवक पिस्टल लिये लिंक रोड़ रामा फ्लाईबुड के पास अंधेरे में 2 लोगेां के साथ खड़ा है सूचना पर थाना एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये घेराबंदी मुखबिर के बताये हुलिये के युवक को पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम सलीम कुरैशी उम्र 19 वर्ष निवासी तैय्यब अली मिशन कम्पाउण्ड ओमती बतया जो अपने पास एक विदेशी पिस्टल रखे मिला, जिसकी मैंगजीन को चैक करने पर एक कारतूस लोड मिला,
आरोपी सुलीम कुरैशी के कब्जे से पिस्टल एवं कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त पिस्टल कहॉ से और कैसे प्राप्त हुई के सम्बंध में पूछताछ जारी है.
आरोपी को अवैध फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक राजेश मिश्रा, विनय सिंह, एवं सायबर सेल के अमित पटेल तथा थाना मदनमहल के उप निरीक्षक के.एन.राय, प्रधान आरक्षक के.के.श्रीवास, आरक्षक साकेत की सराहनीय भूमिका रही.