जबलपुर : बहला-फुसलाकर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 17 वर्षीय किशोरी के साथ अपहरण और दुष्कर्म के मामले पर आरोपी युवक अब्दुल चौधरी नीवासी बड़ी मदार टेकरी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

 

परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर उनकी 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी को सामने रहने वाले युवक के द्वारा बहला फुसलाकर वह ले गया और उसके साथ दुराचार कर वापस छोड़ दिया.

पूर्व में भी आरोपी के द्वारा उनकी किशोरी को लेकर भाग गया था. हनुमान ताल सब इंस्पेक्टर कनक बघेल ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी अब्दुल चौधरी को गिरफ़्तार करते हुए मामला दर्ज किया है.

Advertisements