मध्य प्रदेश : जबलपुर के कृषि उपज मंडी थाना विजय नगर निवासी वृद्ध महिला सपना गुप्ता ने एसपी और कलेक्टर को जनसुनवाई में शिकायत देते हुए बताया कि वर्ष 2000 से वो अपने पति के साथ विजयनगर स्थित अपने मकान में रहती थी. कुछ साल पहले पति की मृत्यु हो जाने के बाद उनका बेटा अभिषेक गुप्ता और बहू रितु गुप्ता आये दिन मारपीट करके जान से मारने की धमकी देते.
बहुत ज्यादा मानसिक प्रताड़ित करने के साथ मकान पर कब्जा करने की धमकी देते थे.जबकि चल-अचल संपत्तियों के अलावा पूरा मकान पति की मौत के बाद से सारे सरकारी रिकॉर्डों में माँ के नाम से दर्ज है जिसकी समस्त छायाप्रति वृद्धा द्वारा शिकायत पत्र के साथ दी गई हैं.
8 दिसंबर 2024 को मारपीट करके घर से निकाला
रितु गुप्ता और कलयुगी बेटे अभिषेक ने अपनी माँ के सोने चांदी के सभी गहने ,कार,स्कूटी जबरदस्ती छीनकर हड़प ली और दोनों ने माँ के साथ बहुत मारपीट करके जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकाल दिया और कहा कि तेरे घर नही है ये अब यहां वापिस मत आना. डरी -सहमी वृद्ध माँ दर-दर की ठोकरें खा रही है और जीवन यापन करने में लाचार है.
वहीं बहू-बेटे माँ की संपत्ति पर कब्जा करके ऐश फरमा रहे हैं. 8 दिसंबर 2024 से आज तक माँ अपने घर मे वापिस नही जा पाई क्योंकि उनको जान का खतरा बना हुआ है इसलिए पूरी शिकायत एसपी और कलेक्टर को करने के साथ ही मुख्यमंत्री से भी वृद्धा ने न्याय की गुहार लगाई है. ऐसी स्थिति में जहां कलेक्टर और एसपी महोदय इस प्रकार के मामलों में संवेदनशील रहते हैं तो निश्चित ही वृद्ध महिला को न्याय की उम्मीद है.