जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक तरफ जहां पूरे देश में आतंकवादी गतिविधियों को लेकर आक्रोश है, वहीं जबलपुर में चिकित्सा जैसे संवेदनशील प्रोफेशन से जुड़े एक युवक ने सोशल मीडिया में घटना के पोस्ट पर ऐसा कॉमेंट किया जिसे पढ़कर आक्रोश और ज्यादा बढ़ गया, युवक का नाम ओसफ खान है जो नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में काम करता है,
ओसफ खान ने सोशल मीडिया पर आतंकी घटना के दौरान पीड़ित हुई एक महिला की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि” इस औरत की जांच होनी चाहिए हो सकता है इसने ही शूटर को हायर किया हो और मौका मिलते ही अपने पति को निपटा दिया हो”….
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हर किसी के मन में ओसफ खान के खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही थी जो जबलपुर पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंच गई. इसके बाद पुलिस की साइबर सेल ने ओसफ खान की पड़ताल शुरू की और देर शाम हनुमान ताल थाना पुलिस ने उसे तलाश कर गिरफ्तार कर लिया.
बहरहाल ओसफ़ को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही उससे यह पूछताछ भी की जा रही है कि आखिर उसने इस तरह का कमेंट किस उद्देश्य से किया था.