जबलपुर: शहर का बदनाम ठग और खुद को बचाने में माहिर ‘चिटलर’ अमित खम्परिया अब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. लंबे समय से फरार इस आरोपी की गिरफ्तारी पर अब कुल 1.40 लाख का इनाम घोषित किया गया है. यह इनाम जबलपुर जोन, बालाघाट जोन पुलिस और पीड़ित पक्ष तीनों तरफ से अलग-अलग घोषित किया गया है.
अपराधों की लंबी लिस्ट-
दुर्गा कॉलोनी, संजीवनी नगर निवासी ‘चिटलर’ अमित खम्परिया पर थाना संजीवनी नगर के अपराध क्रमांक 134/2022 (धारा 420, 406, 386 भादवि) और 141/2022 (धारा 294, 323, 506 भादवि, एससी-एसटी एक्ट) सहित थाना मदनमहल के अपराध क्रमांक 86/2022 (धारा 420, 406, 467, 468, 471, 474, 112, 120बी, 109, 204 भादवि) में संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन यह ‘चिटलर’ हर बार बच निकलता है.
इनाम में बड़ी बढ़ोतरी-
शुरुआत में डीआईजी जबलपुर रेंज ने दोनों प्रकरणों में 15-15 हजार के इनाम की घोषणा की थी. लेकिन पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय की अनुशंसा पर आईजी जबलपुर जोन प्रमोद वर्मा ने इसे बढ़ाकर 30-30 हजार कर दिया. इसके अलावा आईजी बालाघाट जोन ने भी 30 हजार का इनाम घोषित किया है. वहीं, पीड़ित पक्ष ने अपनी जेब से 50 हजार देने की घोषणा की है.
सूचना दें, नाम रहेगा गुप्त-
अब इस कुख्यात ‘चिटलर’ की गिरफ्तारी पर मिलने वाला इनाम 1,40 हजार हो गया है. पुलिस ने जनता और अपने अमले से अपील की है कि आरोपी की कोई भी पुख्ता जानकारी थाना मदन महल, थाना संजीवनी नगर के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में तुरंत साझा करें, सूचनाकर्ता का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.